अब प्रखंड स्तर पर होगा ईवीएम के कमीशनिग का काम

पूर्णिया। पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम के कमीशनिग का काम अब प्रखंड स्तर पर किया जाएगा। ईवीएम कमीशनिग का चुनाव चिन्ह के आवंटन के बाद किया जाएगा। ईवीएम कमीशनिग को लेकर जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि ईवीएम के कमीशनिग कार्य के दौरान सभी उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे। जिसकी सूचना उन्हें नाम वापसी की अंतिम तिथि की शाम लिखित रूप में दिया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ईवीएम सीलिग के लिए दो टीमों का भी गठन किया है जिसमें शिक्षक और अभियंताओं को रखा गया है। ये शिक्षक और अभियंता प्रखंड में जाकर ईवीएम सीलिग का काम करेंगे। जिला उप निर्वाचान पदाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित पूर्णिया विश्ववियालय के बालक छात्रावास में बने ईवीएम कोषांग में ईवीएम के एफएलसी का काम पूरा हो गया है। जिले को केरल व राज्य के अन्य जिलों मसे 6905 बीयू और 5258 सीयू प्राप्त हुए थे जिसमें से एफएलसी के दौरान 44 बीयू और 146 सीयू खराब पाया गया था। इसके अलावा 160 बीयू व 160 सीयू प्रशिक्षण के रखा गया है। शेष 6701 बीयू व 4952 सीयू वेयर हाउस है। सभी निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड स्तर पर ईवीएम कोषांग का गठन कर जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम कोषांग से प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि हरेक प्रखंड को 30 प्रतिशत रिजर्व सहित बीयू व सीयू उपलब्ध करवाया जा रहा है। एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में ईवीएम का होगा ट्रांसफर


-----------------------------------
जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि जिले में उपलब्ध ईवीएम् को चरणवार आवंटित किया गया है। जिसमें दूसरे चरण के ईवीएम को चौथे चरण, तीसरे चरण के चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम को पांचवें चरण, इसी तरह चौथे चरण के ईवीएम को छठे चरण, पांचवें चरण के ईवीएम को सातवें चरण, छठे चरण के ईवीएम को आठवें चरण, सातवें चरण के ईवीएम को नवमें चरण, आठवें चरण के ईवीएम को दसवें चरण और नवमें चरण के ईवीएम को ग्यारहवें चरण के संबंधित प्रखंड को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस चरण में ईवीएम ज्यादा हो जाएगा वे प्रखंड मतों की गिनती के बाद जिला मुख्यालय स्थित वेयर हाउस में ईवीएम जमा करवा देंगे। वहीं जिन प्रखंड कम ईवीएम उपलब्ध होगा जिलास्तरीय ईवीएम कोषांग से ईवीएम उपलब्ध करवाया जाएगा।
किस चरण के लिए कितने ईवीएम का आवंटन
चरण प्रखंड - मतदान केंद्र - बीयू - सीयू
- द्वितीय चरण -बनमनखी- 361-1877 -1877
-.तृतीय चरण- बीकोठी- 258 -1342-1342
-.तृतीय चरण- भवानीपुर-164- 853-853
-चौथा चरण- धमदाहा- 289-1503- 1503
-.पांचवां चरण- केनगर- 257-1336 -1336
-पांचवां चरण- श्रीनगर- 132-686-686
-छठा चरण- डगरुआ -250-1300-1300
-छठा चरण- पूर्णिया पूर्व- 191-993-993
-सातवां चरण- कसबा - 159-827- 827
-सातवां चरण- जलालगढ़- 133- 692- 692
-आठवां चरण- रुपौली- 255-1326- 1326
-नवम चरण- बायसी- 240-1248- 1248
-दशम चरण- बैसा - 218-1134-1134
-ग्यारहवां चरण- अमौर- 318- 1654 - 1654

अन्य समाचार