मृतक बालक के स्वजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

लखीसराय। सदर अस्पताल में सोमवार को मृत बालक के स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के साथ बदसलूकी भी की। लोगों के आक्रोश को देखकर चिकित्सक को भागना पड़ा। जानकारी के अनुसार रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गवारा गांव में सोमवार को छोटू यादव के पुत्र आदर्श कुमार उर्फ आयुष कुमार एवं सृष्टि कुमारी गांव में ही पानी भरे शौचालय के गड्ढे में गिर गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर राज अभय ने आदर्श कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृत बालक को लेकर इमरजेंसी से बाहर निकलते ही सदर पचना रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका ने मृत बालक के शरीर को छूकर जीवित बता दिया। कहा कि डाक्टर इसका इलाज करना नहीं चाहते हैं। इलाज होने पर बालक की जान बच सकती है। इसके बाद मृत बालक के शव को लेकर स्वजन इमरजेंसी में घुसकर डाक्टर पर इलाज करने के लिए दबाव डालने लगा। डाक्टर द्वारा बालक को मृत बताते ही स्वजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगा। इस दौरान डाक्टर राज अभय के साथ बदसलूकी भी की। डाक्टर को इमरजेंसी से भागना पड़ा। सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के समझाने के बाद मृत बालक के स्वजन शांत हुए। इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि पचना रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका बेबी कुमारी आए दिन प्रसव कक्ष के आस-पास मंडराते रहती है। एक बार एक प्रसव पीड़िता से दवा के नाम पर 2,500 रुपये की ठगी भी कर ली थी। इसके बाद उसे बेवजह अस्पताल आने से मना कर दिया गया। इस संबंध में उक्त सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई करने की सीडीपीओ से अनुशंसा की जाएगी। इधर सिविल सर्जन डा. डीके चौधरी ने सदर अस्पताल के प्रबंधक को मृत बालक को जीवित बताकर स्वजनों को भड़काने वाली सहायिका एवं चिकित्सक के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है।


अन्य समाचार