जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी

जोनर ::: प्रचार तंत्र संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : बहादुरगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सातवें चरण के दौरान 15 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। खासकर मुखिया के संभावित प्रत्याशी अभी से ही जनसंपर्क अभियान चलाकर हर तरह से मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार से ही प्रखंड क्षेत्र में यह पता चल रहा है कि आगामी चुनाव काफी दिलचस्प होगा।

खासकर झिलझिली पंचायत के मुखिया पद को लेकर अभी से ही मतदाता असमंजस में दिखाई पड़ रहे हैं। निर्वतमान मुखिया कुढ़ैला निवासी हैं जो इस बार फिर से चुनावी समर में उतरेगें। वहीं कुढ़ैला से एक अन्य प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं। जबकि सिकटीहार से दो पूर्व मुखिया फिर से चुनावी मैदान में उतर कर मैदान फतह करने के लिए आतुर दिख रहें है। जिसके लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रखा है। इधर बेतबाडी से एक दो संभावित प्रत्याशी चुनावी जंग में उतरने को लेकर पेशोपेश में दिख रहे हैं। वे लोगों के बीच चुनावी चर्चा कर उनके नब्ज टटोलने में जुटे हैं। सबसे ज्यादा दिलचस्प नजारा झिलझिली में देखने को मिल रहा है। जहां एक ही टोला के आसपास के रहने वाले निकटतम संबंधी तीन संभावित प्रत्याशी मुखिया पद हेतु युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में गांव वाले भी असमंजस की स्थित में दिख रहे हैं। तीनों संभावित प्रत्याशी अपने-अपने अंदा•ा में जन संपर्क अभियान चला रखा है। ऐसे में गांव के मतदाता समय व रूझान की बात कर चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। रहमानगंज झिलझिली से एक अन्य प्रत्याशी भी जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं का अपने स्तर से चर्चा करने में जुटे हुए है। बताते चले कि झिलझिली पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं। जिसमें झिलझिली में एक से छह वार्ड आता है। कुढ़ैला में तीन वार्ड है सात से नौ वार्ड तक। वहीं बेतबाडी में तीन वार्ड 10 से 12 वार्ड आता है। जबकि सिकटीहार में तीन वार्ड 13 से 15 तक है। ऐसे इस बार का झिलझिली पंचायत चुनाव जबर्दस्त व दिलचस्प होने की संभावना है। सरपंच पद के लिए भी चुनाव न्यायपालिका के मद्देनजर मतदाता सोच समझकर पद की गरिमा के अनुसार चुनने की बात करते हैं। जबकि पंचायत समिति व वार्ड सदस्य के साथ पंच सदस्य हेतु संभावित प्रत्याशी धीरे-धीरे अपनी चर्चा कर उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे है। वहीं जिला पार्षद के पद के लिए भी पंचायत से दो प्रत्याशी उतरने की संभावनाएं है।

अन्य समाचार