सीमा विवाद में फंसा माइक्रो फाइनेंस कर्मी से बीस लाख की लूट का मामला

दरभंगा। फिनो पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर मसीहउज्जमा से रविवार को हुई 20 लाख की लूट का मामला सीमा विवाद में फंस गया है। इस मामले में न तो सहरसा जिले के जलई ओपी और न ही दरभंगा जिले के जमालपुर थाने में मामला दर्ज हो पाया है। पुलिस के इस रवैये से पीड़ित पक्ष परेशान है।

सहरसा के वार्ड न.-22, अलीनगर निवासी पीड़ित द्वारा ओपी को दिए आवेदन में जलई ओपी क्षेत्र के बघवा के समीप वारदात होने का दावा किया गया है। कहा कि वे अपने सीएसपी संचालकों को पेंमेंट देने के उद्देश्य से रविवार की सुबह सात बजे सहरसा के रिफ्यूजी चौक से बस के जरिए बघवा पहुंचे। उनके बस से उतरते ही आपाचे मोटरसाइकिल ( बीआर 34 आर 5587) पर सवार तीन युवक भी वहां पहुंच गए। बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फायरिग करते हुए दरभंगा की ओर भाग निकले। उन्होंने जब शोर मचाया तो स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दो मोटरसाइकिल से बदमाशों का पीछा भी किया गया। ग्रामीणों को जमालपुर थाने द्वारा बदमाशों की बाइक पकड़े जाने की सूचना दी गई। इस वारदात की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार भी जलई ओपी अध्यक्ष के साथ घटना की जांच करने पहुंचे व घटना को जमालपुर थाना क्षेत्र का बताया। कहते हैं ओपी अध्यक्ष

इस संबंध में जलई ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा जलई ओपी एवं जमालपुर थाना दोनों ही जगहआवेदन दिया गया है। बदमाश की बाइक जमालपुर के ठैगा गांव के समक्ष जमालपुर पुलिस द्वारा पकड़ी गई। बदमाश उसी गांव होकर भागने में सफल हुए। पेमेंट बैंक का सीएसपी दरभंगा जिला के झगरूआ सहित उसी क्षेत्र के आसपास के गांव का है। जहां आवेदक राशि पहुंचाने जा रहा था। वैसे आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है। कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि घटना क्षेत्र जलई ओपी क्षेत्र से आगे जमालपुर में है। पीड़ित की शिकायत पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया परंतु, वहां न तो लोगों ने फायरिग की बात कही और न ही किसी लूट की बात बतायी। घटना जमालपुर थाना क्षेत्र में है और जमालपुर थाना क्षेत्र में ही बदमाशों की बाइक भी पकड़ी गई है।

अन्य समाचार