अनुमंडलवार शारीरिक शिक्षकों की बैठक की तिथि निर्धारित

मधुबनी । कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होगी। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी ने शारीरिक शिक्षकों एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की बैठक के लिए अनुमंडलवार तिथियों का निर्धारण कर दिया है। जयनगर अनुमंडल स्थित विभिन्न प्रखंडों के शारीरिक शिक्षकों एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की बैठक 18 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक उच्च विद्यालय, जयनगर में आयोजित की जाएगी। जबकि वाट्सन प्लस टू उच्च विद्यालय, मधुबनी में 20 सितंबर को रहिका, बाबूबरही व कलुआही प्रखंड के शारीरिक शिक्षकों एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की बैठक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक एवं खजौली, पंडौल व राजनगर प्रखंडों के शारीरिक शिक्षकों एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की बैठक दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं श्रीकृष्ण यादव उवि बरही, फुलपरास में 22 सितंबर को फुलपरास एवं लौकही प्रखंड के शारीरिक शिक्षकों एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की बैठक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक एवं खुटौना व घोघरडीहा प्रखंडों के शारीरिक शिक्षकों एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की बैठक दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि केजरीवाल उच्च विद्यालय, झंझारपुर में 23 सितंबर को झंझारपुर एवं लखनौर प्रखंड के शारीरिक शिक्षकों एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की बैठक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक एवं मधेपुर व अंधराठाढ़ी प्रखंडों के शारीरिक शिक्षकों एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की बैठक दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं लीलाधर उच्च विद्यालय, बेनीपट्टी में 24 सितंबर को बेनीपट्टी एवं बिस्फी प्रखंड के शारीरिक शिक्षकों एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की बैठक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक एवं मधवापुर व हरलाखी प्रखंडों के शारीरिक शिक्षकों एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की बैठक दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी।


---------------------------------------------------------------------

अन्य समाचार