पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 4515 उम्मीदवारों ने पेश की दावेदारी

मधुबनी । पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की समय सीमा समाप्त हो गई है। मंगलवार से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई। यह जांच 16 सितंबर तक चलेगी। 18 तक नाम वापसी का मौका है। हालांकि, नामांकन के अंतिम दिन तक दूसरे चरण के लिए मधुबनी जिला में कुल 4515 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। बता दें कि दूसरे चरण में जिला के दो प्रखंडों रहिका व पंडौल में चुनाव होने हैं। यह जिला के लिए पहला चरण होगा। रहिका प्रखंड से विभिन्न पदों के लिए 1952, जबकि पंडौल प्रखंड के लिए 2563 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।

अनुमंडलवार शारीरिक शिक्षकों की बैठक की तिथि निर्धारित यह भी पढ़ें
---------------------
रहिका में 949 महिलाओं ने किया नामांकन :
रहिका प्रखंड के अंतर्गत जिला परिषद के लिए कुल 27 नामांकन हुए हैं। इनमें 18 महिलाएं एवं नौ पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, मुखिया पद के लिए 98 महिलाओं व 78 पुरुषों समेत कुल 176 नामांकन दर्ज किए गए हैं। सरपंच पद के लिए 63 महिलाएं एवं 60 पुरूषों समेत कुल 123 नामांकन, पंचायत समिति पद के लिए 83 महिलाएं एवं 109 पुरुषों समेत कुल 192 नामांकन, वार्ड सदस्य पद के लिए 442 महिला एवं 537 पुरुष समेत 979 नामांकन और पंच पद के लिए 245 महिलाएं व 210 पुरुषों समेत कुल 455 नामांकन दर्ज किए गए हैं। इस प्रकार, रहिका प्रखंड में नामांकन दर्ज करने वालों में 949 महिलाएं एवं 1003 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।
-----------------------
पंडौल में 1250 महिलाओं ने किया नामांकन :
पंडौल प्रखंड के अंतर्गत जिला परिषद के लिए कुल 44 नामांकन हुए हैं। इनमें 18 महिलाएं एवं 26 पुरूष उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, मुखिया पद के लिए 110 महिलाएं व 119 पुरूष समेत कुल 229 नामांकन दर्ज किए गए हैं। सरपंच पद के लिए 60 महिलाएं व 69 पुरुष समेत कुल 129 नामांकन, पंचायत समिति पद के लिए 106 महिलाएं व 119 पुरुष समेत कुल 225 नामांकन, वार्ड सदस्य पद के लिए 677 महिलाएं व 736 पुरुष समेत कुल 1413 नामांकन और पंच पद के लिए 279 महिलाएं व 244 पुरुष समेत कुल 523 नामांकन दर्ज किए गए हैं। इस प्रकार, पंडौल प्रखंड में नामांकन दर्ज करने वालों में 1250 महिलाएं एवं 1313 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।
----------------------------------

अन्य समाचार