नरेंद्र मोदी ने देश को डिजिटल इंडिया से जोड़ गावों में फाइबर नेटवर्क का बिछाया जाल

सीतामढ़ी । शहर के गायत्री विवाह भवन में भाजपा आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग की बैठक जिला आईटी संयोजक राहुल शांडिल्य की अध्यक्षता में हुई। भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदे मातरम के गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार ने किया। जिला संयोजक राहुल शांडिल्य ने आईटी की भूमिका पर विशेष चर्चा की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को डिजिटल इंडिया से जोड़कर गांव-गांव को फाइबर नेटवर्क से आ<स्हृद्द-क्तञ्जस्>छादित कर दिया है। डिजिटल इंडिया के माध्यम से फेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं नमो एप का इस्तेमाल कर पार्टी विचारधारा को त्वरित गति से प्रचारित प्रसारित कर सकते हैं। साथ ही विपक्ष द्वारा लगाए आरोप का सही जवाब सोच समझकर सोशल मीडिया से दिया जा सकता है। आईटी सहसंयोजक अवनीश कुमार ने सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने की जानकारी दी। कहा कि हमें सत्यता की जांच कर ही किसी समाचार या प्रकाशन को आगे अग्रसारित करना चाहिए। आईटी सहसंयोजक उमेश गिरी ने बताया के नरेंद्र मोदी एप सभी कार्यकर्ता को चलाना आना चाहिए। भारत सरकार की सभी योजना ,आगामी योजना और प्रधानमंत्री के क्रियाकलाप सोशल मीडिया पर और नरेंद्र मोदी एप पर उपलब्ध है। जिला मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार ने समाचार लेखन पद्धती के विषय में विस्तृत चर्चा की। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. देवेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रवाद पर आधारित पार्टी बताया। एकात्म मानववाद और राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रेरित यह पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक अवनीश कुमार ने किया।



अन्य समाचार