शिवहर में अनाज लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक और मजदूर समेत दो की मौत

शिवहर। तरियानी थाना क्षेत्र के मोहारी स्थित बागमती नदी तटबंध पर अनाज लदा ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर मालिक सह चालक और मजदूर समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, हादसे में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार की दोपहर बाद की है। मृतकों की पहचान शिवहर प्रखंड के खैरमा दर्प वार्ड 11 निवासी ट्रैक्टर मालिक सह चालक सुरेंद्र साह के पुत्र संतोष साह (32) व इसी गांव के वीरेंद्र मांझी के पुत्र दिनेश मांझी (28) के रूप में की गई है। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। वहीं दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज आवाज के साथ अनाज लदा ट्रैक्टर तीन पलटी मारते हुए तटबंध से 30 फीट नीचे जा गिरा। चालक और मजदूर समेत तीनों ट्रैक्टर से दब गए। वहीं अनाज का बोरा इधर-उधर बिखर गया। बताया गया हैं कि, शिवहर प्रखंड के खैरमा दर्प वार्ड 11 निवासी ट्रैक्टर मालिक सह चालक संतोष साह, अपने ग्रामीण मजदूर दिनेश मांझी व एक अन्य मजदूर के साथ शिवहर स्थित गोदाम से अनाज लेकर बागमती तटबंध के रास्ते मोहारी के डीलर संजय साह के पास जा रहा था। इस दौरान जर्जर तटबंध की वजह से ट्रैक्टर तटबंध से 30 फीट नीचे पलट गया। जिसमें चालक और मजदूर दब गए। घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए ट्रैक्टर से दबे चालक और मजदूरों को बाहर निकाला। लेकिन चालक और मजदूर की मौत हो चुकी थी। जबकि, एक मजदूर को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।



अन्य समाचार