भाजयुमो को प्रशिक्षण देकर कार्य प्रणाली में लाया जा रहा निखार

किशनगंज। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर उनके कार्य प्रणाली में निखार लाया जा रहा है। जिससे कि भाजयुमो कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में पार्टी के विचारधारा सहित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों को अवगत करवाने में अहम भूमिका निभाएं। यह बातें गुरुवार को विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने मझिया स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन झंडोत्तोलन कार्यक्रम के पश्चात प्रशिक्षण शिविर के पांच सत्र आयोजित किए गए। इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संगठन के गतिविधि और विचारधारा से संबधित विस्तृत जानकारी दिए गए। प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी ने जनसंघ से लेकर भारत जनता पार्टी तक के सफर को कार्यकर्ताओं के बीच रखा। इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण वर्ग में जिले के 14 मंडलों से 200 से अधिक की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए। वहीं प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेंश सिंह, प्रदेश महामंत्री धर्मेंन्द्र तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रवीण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, कार्यक्रम प्रभारी लखन लाल पंडित और बिजली सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में विजय रंजन देव को युवा मोर्चा जिला प्रभारी, अंकित कौशिक को जिला संयोजक और राकेश गुप्ता को जिला सह संयोजक मनोनीत किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से ज्योति कुमार सोनू, गोपाल मोहन सिंह, मुकेश हेम्ब्रम, हरि किशोर, अनविर गणेश, अरविद मंडल, सुनील तिवारी, किसलय सिन्हा, मयंक कुमार, राहुल कुमार, एंजेल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य समाचार