आंगनबाड़ी केंद्रों का करें निरीक्षण, लाभुकों को दिलाएं योजना का लाभ : डीएम

लखीसराय । शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंत्रणा कक्ष में आइसीडीएस विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की। प्रभारी डीपीओ आभा कुमारी ने विभाग की योजना एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी डीएम को दी। जिलाधिकारी ने आइसीडीएस के पदाधिकारियों से कहा कि समाज कल्याण और सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जानेवाली सरकारी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों को मिले। उन्हें लाभ पहुंचाने का दायित्व हमारा है। किसी भी कागजात और तकनीकी कमी के कारण उन्हें लाभ से वंचित न करें बल्कि अविलंब उन कमियों को दूर कर उन्हें लाभान्वित कराएं। प्रभारी डीपीओ आभा कुमारी ने बताया कि जिले में 1,175 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यशील है। 21आंगनबाड़ी सेविका का पद रिक्त है। डीएम ने आंगन एप्प के माध्यम से निर्धारित संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका को दिया। समीक्षा में पाया गया कि जिले में आई बाढ़ के कारण सबसे अधिक प्रभावित पिपरिया और बड़हिया में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं के बराबर हुआ है। समीक्षा के दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र पर कुपोषित बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने सभी महिला पर्यवेक्षिका और सेविका को रूचि लेकर अपने पोषण क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को सदर अस्पताल स्थित एनआरसी केंद्र पहुंचाने को कहा। डीएम ने कहा कि बच्चों और महिलाओं के विकास की पूर्ण जिम्मेवारी आइसीडीएस टीम की है। जिलाधिकारी ने पुनर्वास केंद्र पर कुपोषित बच्चों के मां को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने और लाभुक को नहीं मिलने पर डीएम ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक लेखा (स्वास्थ्य) को फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में प्राप्त आवेदन के विरुद्ध स्वीकृति में कमी पर भी नाराजगी जताई। योग्य लाभुकों को अविलंब योजना का लाभ देने को कहा। डीएम ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत गर्भवती माताओं को ससमय राशि मुहैया कराने का निर्देश दिया। भूमिहीन और भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा में डीएम को बताया गया कि जिले के कुल 1,175 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 178 केंद्र को अपना भवन नहीं है। 78 केंद्र का भवन निर्माणाधीन है और 98 केंद्र के लिए जमीन खोज ली गई है। डीएम ने पीएचईडी के अभियंता को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, वजन मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में डीडीसी निखिल धनराज सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


अन्य समाचार