सफाई कर्मियों का अल्टीमेटम, नरक की राह पर फिर होगा शहर

मुंगेर । राज्यव्यापी हड़ताल के कारण बीते दिनों हुई शहर की नारकीय स्थिति अभी ठीक से सुधरी भी नहीं है कि इस बीच सफाई कर्मियों ने तीन माह के लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। ऐसा हुआ तो शहर फिर एक फिर से नरक की राह पर होगा। कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने बताया कि इस संबध में निगम प्रशासन को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। दशहरा जैसा महान पर्व करीब है और सफाईकर्मियों को अब तक वेतन का भुगतान नहीं होने से उनके अंदर आक्रोश की भावना पनप रही है । ऐसी स्थिति में सफाई कर्मी कभी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते है। 29 जुलाई से नगर आयुक्त का पद रिक्त है। ऐसे में वित्तीय पेंच के कारण निगम कर्मियों की को बीते तीन माह का वेतन नहीं मिल पाया है। हालांकि, नौ सितंबर को एडीएम विधानंद सिंह को नगर आयुक्त का प्रभार दिया गया है, मेयर ने बताया कि उन्होंने प्रभार नहीं लिया है, ऐसे में वित्तीय मामला फंसा हुआ है। ---------------


मेयर ने कहा
मेयर रूमाराज ने कहा कि नगर आयुक्त का पद रिक्त रहने से निगम के बहुत सारे कार्य प्रभावित हो रहे है। एडीएम को नगर आयुक्त का प्रभार तो दिया गया है लेकिन अब तक उन्होंने प्रभार ग्रहण भी नहीं किया है। यदि प्रभार ग्रहण किए होते तो कुछ काम आगे भी बढ़ पता। इस बीच हमलोग नगर विकास विभाग को लगातार पत्राचार कर नगर आयुक् के पदस्थाना की मांग कर रहे है।

अन्य समाचार