चोरों ने 50 हजार नकद व जेवरात पर किया हाथ साफ

मधुबनी । थाना क्षेत्र के चतरा गौबरौरा दक्षिण पंचायत के कुशमार गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर से 50 हजार रुपये नकद एवं आभूषण सहित करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। वहीं तीन अन्य घरों में चोरी का प्रयास किया। गृहस्वामियों के जगने पर सभी भाग निकले। हालांकि गृह स्वामिनी के शिनाख्त पर ग्रामीणों के सहयोग से चोरी के कथित एक आरोपी को पुलिस पूछताछ के लिए स्थानीय थाने लाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गृह स्वामिनी देवकी देवी रात के करीब ढ़ाई बजे जब मवेशी को देखने के लिए उठी तो अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाई। दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की के सहारे पड़ोसी को आवाज लगाई तो पड़ोसी ने आकर दरवाजा खोला। बाहर निकलने पर उन्होंने दूसरे कमरे को खुला पाया। कमरे का सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। खोजबीन करने पर बक्सा में रखे मंगलसूत्र सहित अन्य आभूषण एवं नकद 50 हजार रुपये गायब पाया। उसी दौरान पड़ोसी रामाशीष मंडल एवं भुवनेश्वर मंडल के घर का दरवाजा भी चोरों द्वारा बाहर से बन्द कर दिया गया था। वहीं पड़ोस की ही संतोष मंडल की पत्नी ममता देवी के घर में भी चोरों ने प्रवेश कर चोरी का प्रयास किया। एक व्यक्ति को पहचानने की बात कही तो उनके साथ मारपीट एवं अश्लील हरकत किया। उनके द्वारा शोर मचाने पर जब आसपास के लोग जुटे तो सभी भाग निकले। महिला की निशानदेही पर ग्रामीणों द्वारा चोरी एवं दु‌र्व्यवहार के आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस गहन तफ्तीश कर रही है।


अन्य समाचार