पंचायत चुनाव को ले अंतर जिला थानाध्यक्षों की हुई बैठक

मधुबनी । स्थानीय थाना परिसर में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अंतर जिला थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद की। मधेपुर सीमा से सटे दरभंगा जिला के सकतपुर, किरतपुर और घनश्यामपुर तथा सुपौल जिले के मरौना थाना के थानाध्यक्षों ने बैठक में अपनी-अपनी बातें रखीं। इस अवसर पर एसडीपीओ आशीष आनंद ने कहा कि पंचायत चुनाव में आम आदमी पुलिस से बहुत अपेक्षा रखते हैं। हमें भी पारदर्शिता पूर्वक उन्हें निभाना है। उन्होंने थानाध्यक्षों से एक थाना क्षेत्र से दूसरे थाना में शराब के धंधे करने वालों को चिन्हित कर उसे पकड़ने एवं उसे पूर्ण रूप से रोकने, निकटवर्ती थाना क्षेत्र में छिपे वांछित अपराधियों की सूचना आदान-प्रदान करने तथा उनको गिरफ्तार करने में एक दूसरे थानाध्यक्षों की मदद करने जैसे मुद्दों पर सहयोग करने को कहा। तथा थाना क्षेत्र की सीमाओं पर पुलिस चेक पोस्ट बनाकर सघन चेकिग अभियान चलाने सहित अन्य बिदुओं पर गहन चर्चा की। थानाध्यक्षों ने वांछित अपराधियों की सूची भी आदान-प्रदान किया। पंचायत चुनाव को लेकर एसडीपीओ आशीष आनंद ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मधेपुर थाना क्षेत्र में आठ दिसंबर को चुनाव होना है। वहीं, मधेपुर से सटे जिले के घोघरडीहा, सुपौल जिले के मरौना और दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में भी आठ दिसंबर को ही मत डाले जाएंगे। जबकि, दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र में 20 अक्टूबर को तो किरतपुर थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। जबकि, लखनौर थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है। इन सभी चरणों की चुनाव के दौरान पुलिस असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेगी। थाना क्षेत्र की सीमा को मतदान के दिन सील कर दिया जाएगा। बैठक में मधेपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, भेजा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, सकतपुर थानाध्यक्ष अभय सिंह, मरौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा सहित अन्य ने भाग लिया।

जिला में मिले कोरोना के चार नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर हुआ 14 यह भी पढ़ें

अन्य समाचार