सारण में 12 महीने में 2810 वाहनों से 18.18 करोड़ वसूला गया जुर्माना

सारण। सारण जिले में 12 महीने (अक्टूबर 20 से 15 सितंबर 21 तक) में परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों समेत नियमों को तोड़ने वाले वाहनों से करीब 18 करोड़ 18 लाख 26 हजार आठ सौ 65 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। यह राशि भारी वाहनों पर क्षमता से अधिक बालू समेत अन्य समान लोड करने एवं बिना कागजात के ही सड़कों पर वाहन चलाने पर वसूला गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार एवं एमवीआइ संतोष कुमार ने अक्टूबर 20 से 15 सितंबर 21 तक जिले के विभिन्न जगहों से करीब दो हजार आठ सौ 10 वाहनों की जांच के बाद जुर्माना वसूला। इसमें सबसे अधिक मई महीने में पांच सौ 68 वाहनों से 43138000 रुपया वसूला गया, जबकि 15 सितंबर तक 130 वाहनों से 9466300 रुपये जुर्माना लगाया गया। जून में 351 वाहनों पर 25818016 रुपये जुर्माना लगा।

तरैया में वोटरों को रिझाने में जुटे संभावित प्रत्याशी यह भी पढ़ें
==============
परिवहन विभाग ने किस महीने में कितना लिया जुर्माना :
महीना - वाहन की संख्या - जुर्माने की राशि
अक्टूबर 20 - 160 - 8179500
नवंबर 20 - 126 - 8365500
दिसंबर 20 - 220 - 1279559
जनवरी 21 - 233 - 9834100
फरवरी 21 - 232 - 12236550
मार्च 21 - 181 - 12010500
अप्रैल 21 - 162 - 10201800
मई 21 - 568 - 43138000
जून 21 - 351 - 25818016
जुलाई 21 - 264 - 17163500
अगस्त 21 - 193 - 12617500
15 सितंबर 21 -130-9466300 -------------
सारण जिले में अक्टूबर 20 से अगस्त 21 तक परिवहन विभाग ने ओवर लोडेड वाहन समेत बिना कागजात के वाहन चलाने पर कार्रवाई करते हुए 12 महीने में जुर्माना के रूप में करीब 18 करोड़ 18 लाख रुपये वसूला है। वाहनों की जांच व जुर्माना की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
जनार्दन कुमार, डीटीओ, छपरा ---------------
- सारण जिले में परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों से जुर्माना वसूला
- मई में सबसे अधिक 568 व सितंबर में 130 वाहनों पर हुई कार्रवाई

अन्य समाचार