सरोज यादव हत्याकांड में मां के बयान पर मामला दर्ज, सात नामजद

पूर्णिया। तेघरा पंचायत के सौरा गांव में हुई गोली कांड में सरोज यादव की मृत्यु और उनके पिता गजाधर के घायल होने पर उनका इलाज जारी है। इस बाबत मृतक की माता उषा देवी के फर्द बयान पर पुलिस द्वारा सात नामजद पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ग्रामीणों के छुड़ाए गए छह आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

घटना की बाबत मृतक की माता उषा देवी ने पुलिस को बताया कि मेरी पड़ोसी अन्नू देवी पति बेचन महलदार ग्राम सौरा निवासी का गांव के ही एक लड़का हेमंत ठाकुर पिता रविंद्र ठाकुर ग्राम एकम्बा थाना जलालगढ़ जो स्थायी रूप से अपने नाना के घर में रहते है से अवैध संबंध है। इसका विरोध ग्रामीण के साथ हमारे परिवार के लोग करते थे। इसे लेकर कई बार पंचायती हुई और यह निर्णय हुआ कि दोनों अलग रहेंगे। ये बातें हेमंत ठाकुर और अन्नू देवी को नागवार लगी। उन्होंने देख लेने की धमकी दी। 20 सितम्बर को 10.30 बजे मेरे पति गजाधर यादव और पुत्र सरोज कुमार यादद घर से खेत जा रहे थे। पूर्व से घात लगाये मंदिर के पीछे बैठे अभय कुमार ठाकुर उर्फ शशि, बिमल कुमार, हरिओम कुमार, हेमंत कुमार ठाकुर चारों पिता रविन्द्र ठाकुर, ग्राम एकम्बा, थाना- जलाल गढ,राज कुमार पासवान पिता रामचन्द्र पासवान , ग्राम एकम्बा , जलाल गढ , सौरभ कुमार पिता मिथलेश कुमार सिंह, ग्राम - गंगेली, थाना- बनमनखी ,अन्नू देवी पति बेचन महलदार ग्राम - सौरा , थाना- डगरूआ एवं दो तीन अज्ञात व्यक्ति सभी हथियार के साथ मेरे पति एवं पुत्र पर अचानक हमला कर दिया तो हमने देखा कि अभय कुमार ठाकुर उर्फ शशि अपने हाथ में पिस्टल लिये हुए था और हेमंत बोला कि अभय देखता क्या है इन दोनों को जान से मार दो इतना कहते ही अभय कुमार ठाकुर उर्फ शशि अपने हाथ में लिये पिस्टल से पहले मेरे पुत्र सरोज कुमार यादव को गोली मार दिया। उसे बचाने गये मेरे पति गजाधर यादव गया तो उसे भी गोली मार दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये। सभी ने मिलकर अपराधी अभय कुमार ठाकुर उर्फ शशि, बिमल कुमार , हरिओम कुमार, राम कुमार पासवान, सौरभ कुमार और अन्नू देवी को पकड़ लिया। इसी बीच हेमंत कुमार ठाकुर अपने भाई अभय कुमार ठाकुर उर्फ शशि से पिस्टल लेकर भाग गया। ग्रामीणों के सहयोग से अपने पति और पुत्र को इलाज हेतु सदर अस्पताल ले गया जहां चिकित्सक द्वारा मेरे पुत्र सरोज को मृत घोषित किया गया एवं मेरे पति का प्राथमिकी उपचार उपरान्त मैक्स 7 अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस बाबत डगरूआ थानाध्यक्ष आर सी मंडल ने बताया कि मृतक के माता के बयान पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित अभय कुमार ठाकुर, बिमल कुमार, हरिओम कुमार, राजकुमार पासवान, सौरभ कुमार और अन्नू देवी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं फरार अभियुक्त हेमन्त ठाकुर की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

अन्य समाचार