आधा दर्जन अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत की गई कार्रवाई

पूर्णिया। पंचायत चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। धारा 107 के तहत कार्रवाई के साथ सीसीए की कार्रवाई भी की जा रही है। जिला दंडाधिकारी ने आधा दर्जन अपराधियों के विरूद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा-3 के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा निवासी मो तैमुर आलम एवं कसवा थाना क्षेत्र के मथौर निवासी मो अलीक शामिल हैं। वे दोनों आदतन अपराधकर्मी है तथा वर्तमान में ये जेल से बाहर हैं। इसकी गतिविधि काफी संदिग्ध है। थानाध्यक्ष धमदाहा को निर्देश दिया गया है कि वे अपने थाना में मो दोनों के लिए एक उपस्थिति पंजी खोलकर उसमें प्रत्येक निर्धारित दिवस में उपस्थिति दर्ज करवायें। वे अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान की तिथि से कम से कम एक दिन पूर्व निर्धारित मतदान केन्द्र पर आने-जाने का रूट चार्ट कसबा थानाध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा चंपानगर थाना अंतर्गत कोठी घाट के मो जाकिर को आदेश निर्गत होने की तिथि से मतगणना की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर तक प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को थाना रूपौली में हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है। रूपौली थाना क्षेत्र के झलारी गांव निवासी कोमल सिंह को 27 नवम्बर तक प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को थाना- बायसी में हाजिरी लगाने को कहा गया है। जलालगढ थाना के पिपरपांती निवासी शाहजंहा उर्फ दीपू को निर्गत आदेश की तिथि से मतगणना की अंतिम तिथि 18 नवम्बर तक प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को थाना- बनमनखी में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है। उसी थाना के लखनारे निवासी मो फारूक आजम को 18 नवम्बर तक प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को थाना- मीरगंज में उपस्थिति दर्ज कराने का आदिश दिया गया है।

रौटा से दबोचे गए सन्नी हत्याकांड के आरोपित सगे भाई यह भी पढ़ें

अन्य समाचार