डीआरएम ने किया हाटाघाट स्टेशन के नए भवन का निरीक्षण



स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद दिया समाधान का आश्वासन हायाघाट। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को हायाघाट रेलवे स्टेशन पर बने स्टेशन के नए भवन का निरीक्षण किया। भवन को बारीकी से देखा। इस क्रम में उन्होंने रेलवे दोहरीकरण के कार्यों का भी जायजा लिया। मौके पर डीआरएम से भेंटकर लोजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डा. शाहनवाज अहमद कैफी समेत लोजपा नेता रणधीर झा, कांग्रेस नेता डा. खुदादाद अब्दुल अली, साजिद हुसैन, आले नाहिद, मो नदीम, मो लाडले, समां नजर आदि ने सिरनियां पश्चिमी विलासपुर में कई महीनों से जलजमाव की समस्याओं का स्थाई निदान करने समेत लोगों की समस्याओं को देखते हुए कई सवारी ट्रेन चलाने, कई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हायाघाट स्टेशन पर करने की मांग की। डीआरएम श्री अग्रवाल ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और समाधान का भरोसा दिया। मौके पर समस्तीपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वतीचन्द्र, डीसीआई दिलीप कुमार, हायाघाट स्टेशन अधीक्षक शाह यूसुफ, पूछताछ कर्मी मो. अफजल आदि मौजूद थे।

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को हायाघाट रेलवे स्टेशन पर बने स्टेशन के नए भवन का निरीक्षण किया। भवन को बारीकी से देखा। इस क्रम में उन्होंने रेलवे दोहरीकरण के कार्यों का भी जायजा लिया। मौके पर डीआरएम से भेंटकर लोजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डा. शाहनवाज अहमद कैफी समेत लोजपा नेता रणधीर झा, कांग्रेस नेता डा. खुदादाद अब्दुल अली, साजिद हुसैन, आले नाहिद, मो नदीम, मो लाडले, समां नजर आदि ने सिरनियां पश्चिमी विलासपुर में कई महीनों से जलजमाव की समस्याओं का स्थाई निदान करने समेत लोगों की समस्याओं को देखते हुए कई सवारी ट्रेन चलाने, कई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हायाघाट स्टेशन पर करने की मांग की। डीआरएम श्री अग्रवाल ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और समाधान का भरोसा दिया। मौके पर समस्तीपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वतीचन्द्र, डीसीआई दिलीप कुमार, हायाघाट स्टेशन अधीक्षक शाह यूसुफ, पूछताछ कर्मी मो. अफजल आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार