आचार सहिता उल्लंघन मामले में तीन पर केस

मधेपुरा । आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भावी जिला परिषद प्रत्याशी सहित तीन पर आचार संहिता उल्लंघन का केस किया गया है। अंचलाधिकारी सिन्हा अभय कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव 2021 के अवसर पर क्षेत्र भ्रमण व मतदान केंद्रों के सत्यापन व विधि व्यवस्था के लिए भ्रमण के लिए निकला था भ्रमण के दौरान ग्राम बसनवाड़ा पहुंचा तो जिला परिषद के भावी प्रत्याशी आभा कुमारी पति दीपक कुमार के द्वारा एक कटघरा के दुकान पर बैनर लगा हुआ था। वहीं खुरहान पहुंचा तो खुरहान हाई स्कूल चौक के समीप बिजली के खंभे पर रामचंद्र विद्यापीठ सोहा सोनबरसा राज सहरसा का बैनर लगा था। इसके अलावा खुरहान स्थित बिजली के सरकारी खंभे पर डा.क्टर आलोक कुमार मिथिला डेंटल क्लीनिक सोनामुखी चौक आलमनगर का पोस्टर चिपका हुआ था। पंचायत चुनाव 2021 के अवसर पर आदर्श आचार संहिता लागू है। सरकार द्वारा इस संबंध में पूर्व निषेधाज्ञा लागू किया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी मिनहाज अहमद ने बताया कि पंचायत चुनाव आदर्श आचार संगीता लगने के साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों से राजनीतिक गैर राजनीतिक सभी प्रकार के बैनर पोस्टर को हटाने का निर्देश प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी दिया गया था साथ ही दूरभाष के माध्यम से भी सभी राजनीतिक जनप्रतिनिधि एवं त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों को भी बैनर पोस्टर हटाने को कहा गया था। फिर भी इस तरह के लापरवाही की जा रही है। जो बर्दाश्त नहीं की जा सकती। प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए प्रखंड प्रशासन सजग है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

जर्जर सड़कें बता रही क्षेत्र में विकास की कहानी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार