आधार कार्ड से रुपयों की फर्जी निकासी मामले में एक और गिरफ्तार

शिवहर। आधार कार्ड के जरिए अंगूठे का निशान लेकर गलत तरीके से लोगों के बैंक खाते से रुपये डकारने के मामले में प्रभारी एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर पिपराही थाना पुलिस ने गुरुवार की रात पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी में छापेमारी कर एक और जालसाज को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार जालसाज की पहचान सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना के सुंदरगामा निवासी प्रवींद्र प्रवीण के रूप में की गई है। पिपराही थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छतौनी में छिपे प्रवींद्र प्रवीण को दबोच लिया। वहीं पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिसिया तहकीकात में कई और नाम सामने आए है। जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि,


परशुरामपुर में संचालित सीएसपी में आधार कार्ड बनवाने और सुधार कराने पहुंचे लोगों का अंगूठे का निशान लेने के बाद जालसाजों का गिरोह उनके बैंक एकाउंट से रूपये ट्रांसफर करा लेता था। जालसाजी में परशुरामपुर में सीएसपी चलाने वाले परसौनी थाना के परशुरामपुर निवासी शत्रुध्न कुमार साह व रून्नीसैदपुर थाना के धनुषी निवासी मनोज कुमार शामिल था। शत्रुध्न कुमार संबंधित व्यक्ति का आधार नंबर और अंगूठे का निशान रून्नीसैदपुर थाने के प्रेमनगर निवासी श्याम कुमार को भेजता था। श्याम कुमार कमीशन काटकर गुगल पे के माध्यम से रुपये सीएसपी के कर्मी मनोज के एकाउंट में भेजता था। बताते चलें कि, पिपराही थाने में नीतू कुमारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर प्रभारी एसपी हरकिशोर राय द्वारा गठित टीम ने सीतामढ़ी जिले के परसौनी और रून्नीसैदपुर में छापेमारी कर सीएसपी केंद्र की आड़ में अंगूठे का निशान लेकर लोगों के बैंक खाते से रुपयों की गलत तरीके से निकासी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गुरुवार को परशुरामपुर में सीएसपी चलाने वाले परसौनी थाना के परशुरामपुर निवासी शत्रुध्न कुमार साह व रून्नीसैदपुर थाना के धनुषी निवासी मनोज कुमार तथा इसी थाने के प्रेमनगर निवासी श्याम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने इन जालसाजों के पास से दो लैपटॉप, तीन मोबाइल, सात एटीएम, तीन पासबुक, एक डीएल, अपाचे बाइक, एक बैंक चेक बुक और बैंक से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किया था। इसी बीच चौथा आरोपी भी पकड़ा गया है।

अन्य समाचार