सदर अस्पताल से प्रसव पीड़िता को आशा ने पहुंचाया निजी क्लीनिक

लखीसराय । सदर अस्पताल में पदस्थापित लिपिक पवन कुमार के स्वजन चानन प्रखंड के इटौन के मंगेश कुमार ने अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी (20) को शुक्रवार की रात प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद आशा ने उसे जांच कराने के बहाने स्थानीय जलप्पा नर्सिंग होम में भर्ती करा दी। वहां सिजेरियन प्रसव कराने के एवज में 22 हजार रुपये जमा करने कहा गया। इस बात की जानकारी मिलते ही लिपिक पवन कुमार ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक बिपिन कुमार को सूचना दी। इसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद मोबाइल पर काल करके प्रसव पीड़िता पुन: सदर अस्पताल मंगवाया गया। यहां डा. बिपिन कुमार, डा. शाहिद वसीम एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कुमार अमित ने सुरक्षित प्रसव कराया। इस तरह एक प्रसव पीड़िता दलाल एवं निजी क्लीनिक संचालक के हाथों लुटने से बच गई। प्रसव पीड़िता की सास कुमकुम देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात अपनी बहू प्रियंका देवी को प्रसव कराने सदर अस्पताल लाई। आशा सूमा देवी भी साथ आई थी। सुबह होने पर आशा सूमा देवी ने कहा कि अस्पताल से बाहर कुछ जांच कराना जरूरी है। इसके बाद प्रियंका कुमारी को लेकर वह सदर अस्पताल से निकल गई। आशा उसे नया बाजार स्थित जलप्पा नर्सिंग होम ले गई। वहां फीस के नाम पर तीन सौ रुपये एवं जांच के नाम पर दो सौ रुपये लिया गया। इसके बाद बताया गया कि सिजेरियन प्रसव कराना जरूरी है। अन्यथा मां-बच्चा की जान जा सकती है। सिजेरियन प्रसव कराने के लिए 22 हजार रुपये जमा करना होगा। रुपये जमा करने की बात आने पर मामला लिपिक पवन कुमार के पास पहुंचने के बाद मामले का पर्दाफाश हुआ। सदर अस्पताल के अधिकारी के कहने के बाद भी जलप्पा नर्सिंग होम से डिस्चार्ज करने के नाम पर 1,500 रुपये और ले लिया गया। इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. बिपिन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित आशा के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। संबंधित पंचायत को लिखा जाएगा।


अन्य समाचार