सदर अस्पताल : रात में भगवान भरोसे होता है प्रसव

लखीसराय। मातृ-शिशु मृत्यु पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाकर उस पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। इसको लेकर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रसूता लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि एवं प्रसव के लिए प्रसूता को अस्पताल लाने वाली आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अलावा सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड को अत्याधुनिक बनाते हुए 24 घंटे महिला चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है। ये अलग बात है कि रात में महिला चिकित्सक के रहने की बाध्यता नहीं रखते हुए प्रसव वार्ड के रोस्टर के मुताबिक प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से प्रात: आठ बजे तक महिला चिकित्सक की आन काल ड्यूटी लगाई गई है। परंतु रात में जटिल प्रसव की स्थिति आने पर प्रसव वार्ड में ड्यूटी पर तैनात ए-ग्रेड नर्स द्वारा सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर फोन करने के बावजूद संबंधित महिला चिकित्सक अस्पताल नहीं आती है। संबंधित चिकित्सक ए-ग्रेड नर्स को प्रसूता को रेफर करने का फोन पर ही निर्देश दे देती है। ऐसी परिस्थिति में अधिकांश लोग निजी क्लीनिक में जाकर प्रसव कराने को मजबूर हैं। रात में रोस्टर ड्यूटी की संबंधित महिला चिकित्सक द्वारा सुबह में आकर प्रसव पीड़िता के रेफर करने की कागजी खानापूरी की जाती है। इसका फायदा निजी क्लीनिक संचालक उठाते हैं। प्रसव पीड़िता के सदर अस्पताल से निकलने की आहट पाते ही दलाल अथवा निजी क्लीनिक संचालक उसे निजी क्लीनिक ले जाकर उसका दोहन करते हैं। जबकि निजी क्लीनिक में प्रसव कराने में असमर्थ गरीब तबके के परिवार की प्रसव पीड़िता का सदर अस्पताल में ही नर्स द्वारा ही भगवान भरोसे प्रसव कराया जाता है। प्रसव कक्ष की एक ए-ग्रेड नर्स ने बताया कि जटिल प्रसव कराने की स्थिति में रात की बात तो दूर दिन में भी बुलाने के बाद भी कुछ महिला चिकित्सक नहीं आती हैं। आए दिन रात में जटिल प्रसव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शिकायत करने के बाद भी सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है।



सदर अस्पताल में रोस्टर के अनुसार आन काल चिकित्सक की ड्यूटी
सोमवार - डा. कुमार अमित, स्त्री रोग विशेषज्ञ
मंगलवार - डा. ज्योत्सना
बुधवार - डा. रूपा
गुरुवार - डा. संगीता राय
शुक्रवार - डा. ज्योत्सना
शनिवार - डा. कुमार अमित
=======
सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर प्रसव वार्ड में प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा महिला चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक जटिल प्रसव की स्थिति आने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा महिला चिकित्सक की आन काल ड्यूटी निर्धारित की गई है। जरूरत पड़ने पर काल करने पर प्रसव कराने के लिए सदर असपताल नहीं आने वाले चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
डा. बिपिन कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, लखीसराय।

अन्य समाचार