पूर्णिया के जानकीनगर थाने में सात प्रत्याशियों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

पूर्णिया। बनमनखी प्रखंड के सभी 24 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन होने जा रहा है। आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद,अंचल पुलिस निरीक्षक विद्यानंद पासवान, अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में चार संहिता उल्लंघन के साथ मामले पकड़े गए। सातों के खिलाफ जानकीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अनुमंडल प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में बीआर 11 भी 7647 नंबर की उजले रंग की एक स्कार्पियो को जब्त किया गया है। इसपर जिला परिषद पद के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार का पोस्टर ,बैनर आदि भी जब्त किया गया हैं। दूसरी ओर बिना नंबर प्लेट की काले रंग की एक सफारी एवं गाड़ी में रखे चुनाव प्रचार वाले पोस्टर आदि जब्त किए गए हैं। इस सफारी का उपयोग बिना अनुमति के मुखिया प्रत्याशी कर रहे थे। अभयरामचकला पंचायत के जेबीसी नहर चौक से एक उजले रंग की बीआर 11 एएन 4065 नंबर की गाडी,इसी पंचायत के आजाद चौक से बीआर 11 पीए 0689 नंबर की काले रंग की एक थ्री व्हीलर,भी जब्त किया गया। इस वाहन पर जिप प्रत्याशी के पोस्टर रखे हुए थे। बिना अनुमति वाहन का उपयोग चुनाव प्रचार में किया जा रहा था। इसी प्रकार पूर्णिया सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप बीआर 11पीबी 4307 नंबर की उजले रंग की स्कार्पियो , बिना नंबर प्लेट की एक आटो को प्रशासन ने जब्त कर लिया। बताया गया कि इन दोनों वाहनों का उपयोग बिना अनुमति के चुनाव प्रचार में किया जा रहा था। रामनगर फरसाही पंचायत स्थित रामनगर सरस्वती स्थान के निकट पूर्णिया सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना नंबर प्लेट की काले व नीले रंग की एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। इसमें बिना अनुमति स्पीकर बांधकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में अलग-अलग क्षेत्रों में पकड़े गए सात प्रत्याशियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


अन्य समाचार