लीड: मंदबुद्धि नाबालिग से दुराचार के बाद खिलाई गर्भपात की दवा, मौत

बेतिया। गौनाहा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदबुद्धि नाबालिग लड़की से दुराचार के बाद आरोपित ने गर्भवती होने पर गर्भपात की दवा खिला दी। जिससे अधिक रक्तस्त्राव होने के कारण नाबालिग की मौत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की रात में हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि नाबालिग को रविवार की दोपहर में गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। अत्यधिक रक्तश्राव के कारण उसकी मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतका के स्वजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले में गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपित नसरूल्लाह गुल्डन (27) के खिलाफ दुराचार, हत्या व पॉस्को एक्ट की धारा में कांड दर्ज किया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपित घर छोड़कर फरार हो गया है। मृतका के पिता ने बताया कि आरोपित मेरा पड़ोसी है। विदेश में काम करता था। पांच माह पूर्व घर लौटा था। उसने प्रलोभन देकर मंदबुद्धि नाबालिग के साथ दुराचार किया। नाबालिग के गर्भवती होने पर पांच दिन पूर्व आरोपित ने गर्भपात की दवा खिला दी। अत्यधिक रक्तश्राव होने पर स्वजनों को इसकी जानकारी हुई। स्वजन पीड़िता को लेकर गौनाहा रेफर अस्पताल गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पीड़िता को रेफर कर दिया गया। बीते 25 सितंबर की रात में पैसे के अभाव में पीड़िता के स्वजन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के बजाय उसे नरकटियागंज अस्पताल से लेकर वापस घर चले गए। बीते 26 सितम्बर को पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तो जीएमसीएच अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


अन्य समाचार