गांधी जयंती के दिन चलेगा महाभियान, पूर्णिया में 17 लाख लोगों का हो चुका है टीकाकरण

पूर्णिया। जिले में 17 लाख से अधिक लोगों का अबतक कोरोना टीकाकरण हो चुका है। बनमनखी नगर पंचायत में 96.63 फीसद अबतक टीकाकरण हो चुका है। गांधी जयंती पर कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से संयुक्त टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अधिक लोगों को टीका लगाने और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर फिर से टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने गांधी जयंती के दिन टीकाकरण महाअभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।


बनमनखी नगर पंचायत में सर्वाधिक 96.63 फीसदी टीकाकरण -
सिविल सर्जन डा. एसके वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र को मिले लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण के पहला डोज में 94.97 प्रतिशत सफलता मिली है। बनमनखी नगर पंचायत में 96.63 फीसद टीकाकरण कवरेज हासिल किया है। कसबा नगर पंचायत में 91.63 फीसद सफलता कवरेज है। जिले में 17 लाख 46 हजार 553 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण कराया गया है। जिसमें 13 लाख 661 लाभार्थियों को पहला डोज और 4 लाख 45 हजार 892 लाभार्थियों को टीके का दूसरा डोज लगाया गया है। टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाने के लिए जिले में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा।
जिले में 17 लाख लोगों का हो चुका है टीकाकरण --
जिले में कुल 17 लाख 46 हजार 553 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण कराया जा चुका है। जिसमें 13 लाख 661 को पहला डोज और 4 लाख 45 हजार 892 लाभार्थियों को टीके का दूसरा डोज दिया गया है। अमौर में 1 लाख 16 हजार 176, बैसा में 75 हजार 111, बायसी में 1 लाख 15 हजार 253, बनबनखी में 1 लाख 45 हजार 543, बीकोठी में 1 लाख 04 हजार 380, भवानीपुर में 1 लाख 1 हजार 701, डगरुआ में 1 लाख 08 हजार 318, धमदाहा में 1 लाख 31 हजार 778, जलालगढ़ में 59 हजार 888, कसबा में 97 हजार 270, केनगर में 1 लाख 04 हजार 10, पूर्णिया पूर्व में 1 लाख 24 हजार 202, टाउन होल में 54 हजार 959, पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 1 लाख 86 हजार 966, पुलिस लाइन में 3 हजार 807, सेंट्रल जेल में 2 हजार 383, रुपौली में 1 लाख 41 हजार 728 और श्रीनगर में 61 लाख 965 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है।
--------------------------

अन्य समाचार