लखीसराय प्रखंड में दिलचस्प होगा चुनावी दंगल, तैयारी में जुटे अभ्यर्थी

लखीसराय। जिले की 10 पंचायतों वाले लखीसराय प्रखंड में चौथे चरण के तहत चुनाव होना है। इसके लिए आगामी पांच अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन इससे पहले ही पंचायतों में चुनावी दंगल जारी है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पंचायतों में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच पद के लिए करीब 800 से अधिक अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल करने के लिए नाजिर रसीद कटा लिया है। इस बार के चुनाव में मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य पद के लिए अधिक मारामारी हो रही है। सबसे अधिक इन्हीं पदों के लिए अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटाया है। ---


पंचायतों में चढ़ने लगा है चुनावी रंग
अमहरा, बालगुदर, साबिकपुर, गढ़ीविशनपुर, महिसोना, दामोदरपुर, बिलोरी, मोरमा, कछियाना और खगौर पंचायत में मुखिया के कुल 10 पद के विरुद्ध अबतक 75 से अधिक अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटाया है। मतलब हर पंचायत में निवर्तमान मुखिया के खिलाफ सात से आठ प्रत्याशी चुनावी दंगल में ताल ठोकने की तैयारी कर ली है। बालगुदर पंचायत में बाहुबली अनिल सिंह उर्फ मखरू सिंह अपने ही साले धर्मेंद्र सिंह की पत्नी (निवर्तमान मुखिया) के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इस कारण बालगुदर पंचायत का चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है। अमहरा पंचायत में निवर्तमान मुखिया के अपराधी पति निरंजन साव की हत्या के बाद यहां का चुनावी दंगल भी बदला-बदला सा होगा। ---
किस पद के लिए कितने अभ्यर्थियों ने कटाया नाजिर रसीद मुखिया - कुल 75 (पुरुष 34, महिला 41) सरपंच - कुल 46 (पुरुष 22, महिला 24) पंचायत समिति सदस्य - 85 (पुरुष 42, महिला 43) ग्राम पंचायत सदस्य - 463 (पुरुष 256, महिला 197) ग्राम कचहरी पंच - 99 (पुरुष 54, महिला 45)

अन्य समाचार