आम आदमी पार्टी ने किया संवाद कार्यक्रम का आयोजन

किशनगंज। प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मनरेगा भवन डेरामारी में आम आदमी पार्टी की ओर से कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में दिल्ली के विधायक सह बिहार प्रभारी संजीव झा ने शिरकत किया। इस अवसर पर विधायक संजीव झा ने राज्य के भाजपा गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में बिहार को गर्त में डुबो दिया है। बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। लेकिन मौजूदा सरकार ने पूरे राज्य को गरीबी अशिक्षा बेरोजगारी और नशा में डुबो दिया है।

पूरा सीमांचल समेत बिहार इस बात का गवाह है कि सबसे ज्यादा पलायन दर सीमांचल से ही हो रहे है। उन्होंने बिहारी प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि बिहार से इस बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टाप टेन में तीन व्यक्तियों का चुना जाना इस बात का धोतक है कि राज्य में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बल्कि बेहतर शासन व्यवस्था की कमी है। इस अवसर पर बिहार प्रदेश पर्यवेक्षक सह जिला प्रभारी अलीमुद्दीन अंसारी ने संजीव झा का स्वागत करते हुए किशनगंज के संगठन पर विस्तार से चर्चा की साथ ही उन्होंने कहा कि सीमांचल में खासतौर पर किशनगंज में मजबूत संगठन है और आने वाले चुनाव में इसके ताकत का अंदाजा लग जाएगा। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार से लोगों को फायदा मिल रहा है।अगर बिहार में भी हमें सत्ता मिलती है तो उसी तरह का फायदा दिलाया जाएगा। पूर्व प्रदेश महासचिव राकेश यादव ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की और कहा कि आने वाले समय में बिहार में आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगी। इस अवसर पर दिल्ली सरकार में राज्य उर्स कमेटी के सदस्य मु. इस्लामुद्दीन, जेके विश्वास, विपिन राय, संजय राय, प्रमोद गुप्ता, जिला अध्यक्ष कुमर सिंह, जिला प्रवक्ता शकील आलम, खुर्शेद अली, अबू कैश, ब्रहमदेव सिंह, मु. सबील, दिलशाद आलम, सूरज कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य समाचार