ग्रामीणों के साथ एसएसबी के अधिकारी ने की समन्वय बैठक

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 56 वीं बटालियन के फुलकाहा एसएसबी बीओपी में मंगलवार की देर शाम उप सेनानायक सत्येंद्र कुमार सीमांत मुख्यालय पटना ने एसएसबी के बीच आपसी तालमेल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें तस्करी व अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर ग्रामीणों से सहयोग मांगा। भारत नेपाल की खुली सीमा पर पहरेदारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और तस्करी पर रोक लगाने पर जोर दिया गया। खासकर असामाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाने, दोनों देशों के नागरिकों को गुमराह करने व उकसाने को लेकर अगाह किया गया। बैठक में उप सेनानायक ने कहा कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में विभिन्न सामग्री की तस्करी भ्रष्टाचार एवं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी अधिकारी ने ग्रामीणों से सहयोग की आवश्यकता बताई। उन्होंने टोल फ्री नंबर 1903 को सार्वजनिक करते हुए कहा कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की इस नंबर पर सूचना दिए जाने के बाद त्वरित कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि एसएसबी लोगों के लिए लगातार तरह-तरह की योजना चला रही है। जैसे कि सिलाई, कंप्यूटर, खेल प्रतियोगिता इत्यादि की ट्रेनिग महिलाओं को दी जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं व युवतियां स्वयं स्वरोजगार कर जीविकोपार्जन कर सके। सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को विकास के लिए अधिक से अधिक जागरूक करना एसएसबी का प्रयास है।

कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न पदों के लिए नामांकन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न यह भी पढ़ें
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि सीमा क्षेत्र से मवेशी तस्करी, शराब तस्करी, पेट्रोल, डीजल, खाद, चायनीज सेब, चायनीज मटर आदि की तस्करी पर रोक लगनी चाहिए। यहां पर बड़े शराब तस्करों एवं विभिन्न सामग्री के तस्करी में नाबालिग बच्चे एवं महिलाओं से कराया जा रहा है इस पर भी अविलंब रोक लगनी चाहिए। उप सेनानायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस पर हमारे एसएसबी जवान लगातार काम कर रहे हैं सिर्फ आप लोग हमारे एसएसबी जवानों को सहयोग करें और तस्करी पर रोक लगेगी। बैठक के दौरान एसएसबी के उप सेनानायक सत्येंद्र कुमार ने नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर चौकस रहने की बात जवानों को कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन सीमा पर एसएसबी जवानों की कड़ी चौकसी रहनी चाहिए ताकि सीमा पर आवाजाही पर पूर्णरूपेण रोक लगे। इस मौके पर फुलकाहा बीओपी कंपनी कमांडर जयशंकर पांडेय, सब इंस्पेक्टर मो. सरफराज, अशोक यादव, रिकेश यादव, राधा प्रसाद साह, सज्जाद सबा, अशोक यादव, आलोक कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार