कैश वैन डाकाकांड का पर्दाफाश करने में पुलिस का छूट रहा पसीना

मधुबनी । मधुबनी शहर के बाटा चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक के गेट के ठीक सामने बीते 24 सितंबर को दिनदहाड़े कैश वैन डाकाकांड मामले में पुलिस सात दिन बाद भी खाली हाथ ही प्रतीत हो रही है। इस डाकाकांड का पर्दाफाश करने में पुलिस का पसीना छूट रहा है। काफी पसीना बहाने के बाद भी इस डाकाकांड का पर्दाफाश करने में पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी है। इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। हालांकि, अपुष्ट खबरों के मुताबिक इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस दो-तीन संदिग्धों से अज्ञात ठिकानों पर पूछताछ कर रही है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना के संबंध में विभिन्न श्रोतों से प्राप्त इनपुट के अधार पर पुलिस घटना का पर्दाफाश करने एवं इस कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी में कड़ी जोड़ रही है। हालांकि, इस घटना में स्थानीय लाइनर की भूमिका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इस बिदु पर भी पुलिस की जांच चल रही होगी। बहरहाल इस बात से तो इंकार नहीं किया जा सकता है कि देर-सबेर डाकाकांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस हो जाएगी। लेकिन, गिरफ्तारी में जितना ज्यादा विलंब होगी उतना ही ज्यादा लूटी गई राशि की बरामदगी की संभावना कम होती जाएगी। इस डाकाकांड को चुनौती के रूप में लेकर इसे पर्दाफाश करने के लिए पुलिस दिन-रात एक कर रखी है। इस कांड को पर्दाफाश करने में एसआइटी से लेकर एसटीएफ तक जुटी हुई है। अब देखने वाली बात यह है कि इस डाकाकांड का कब तक पुलिस पर्दाफाश करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं लूटी गई राशि को बरामद करने में सफल होती है।


गौरतबल है कि बीते 24 सितंबर की दोपहर करीब 1.07 बजे फिल्मी स्टाइल में हथियार से लैस डकैतों ने महज 15 सेकेंड में कैश वैन से एलआइसी का 39 लाख 78 हजार 818 रुपये लूट लिया था। इस वारदात के दौरान डकैतों ने कैश वैन के गार्ड को गोली मार दिया था, जिनकी मौत घटना के दिन ही हो गई। हालांकि इस डाकाकांड में कैश वैन से केनरा बैंक से निकासी किए गए 15 लाख रुपये लूट से बच गया था। वहीं, दूसरी ओर मृतक गार्ड शिव कुमार राय की पत्नी कृष्णा देवी एवं पुत्र रोहित कुमार राय इस कांड को लेकर कई सवाल उठाते हुए विभिन्न बिदुओं, कर्मियों की संदिग्ध भूमिका की जांच की मांग भी कर चुके हैं।

अन्य समाचार