स्वर्ण व्यवसायी व आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या में तीन गिरफ्तार, पूछताछ जारी



मोतिहारी । जिले के पलनवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्वर्णाभूषण व्यवसायी सहित दो लोगों की हत्या मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय में आरटीआइ कार्यकर्ता की दिनदहाड़े हत्या मामले में भी पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में लिया है। तीनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। उसकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी व हथियारों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दोनों बदमाश शूटर बताए जा रहे हैं। इसमें एक रक्सौल का और दूसरा रामगढवा का रहने वाला बताया गया है। यहां बता दें कि 13 सितम्बर की देर शाम पलनवा थाना क्षेत्र के परसौनी तपसी गांव जा रहे आभुषण व्यवसायी कपिल देव सर्राफ व चंदन कुमार की गोली मार हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद व्यवसायी के पुत्र विजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करा दो लोगों को नामजद किया था। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवीनचन्द्र झा ने रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। टीम में रक्सौल के पुलिस निरीक्षक के अलावा पलनवा थानाध्यक्ष, हरैया थानाध्यक्ष व दारोगा मनीष कुमार के अलावा कई जवान शामिल हैं। वहीं हरसिद्धि प्रखंड कार्यालय के पास आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या के मामले में भी पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार युवक हरसिद्धि का ही निवासी है। उसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की 24 सितम्बर को दिनदहाडे हथियारबंद बदमाशों ने प्रखंड कार्यालय के समीप गोली मार हत्या कर दी थी। इस मामले में भी गठित एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
आज से भारत-नेपाल सीमा खुलने की संभावना यह भी पढ़ें

अन्य समाचार