लखीसराय : डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव को चलेगा जागरूकता अभियान

लखीसराय। जिले में डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा। इसके माध्यम से लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर स्थित जिला वेक्टर जनित-रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। संचालन नरेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर विभाग से जुड़े भगवान दास, गौतम दास आदि मौजूद थे। बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए पीएचसी स्तर पर रूपरेखा तैयार की गई। जिला वेक्टर जनित-रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया की डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव को जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाना है।


---
संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है डेंगू और चिकनगुनिया
जिला वेक्टर जनित-रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार ने बताया की डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है। इसलिए, अगर आप दिन में भी सोते हैं तो अनिवार्य रूप से मच्छरदानी लगाएं। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर एवं सभी कमरे को साफ-सुथरा एवं हवादार बनाएं रखें। साथ ही आसपास भी साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। इस बीमारी से बचाव के लिए रहन-सहन में बदलाव के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की दरकार है। डेंगू व चिकनगुनिया के शुरुआती लक्षण बुखार से ही शुरू होते हैं। इस कारण लोगों को बीमारी की पहचान करने में भी काफी परेशानी होती है। इसलिए, लक्षण दिखते ही तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराने की जरूरत है। ----
डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण
तेज बुखार, शरीर में दर्द, सिर एवं जोड़ों में दर्द तथा आंखों के पीछे दर्द होना। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान। नाक, मसूढ़े से या उल्टी के साथ रक्तस्त्राव होना। काला पखाना होना। ----
बचाव के उपाय
दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें अथवा मच्छर भगाने वाली दवा-क्रीम का उपयोग करें। टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी- फ्रिज के पानी निकासी ट्रे, पानी टंकी, गमला, फूलदान, घर के अंदर एवं आसपास पानी नहीं जमने दें। जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें अथवा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।

अन्य समाचार