मतगणना केंद्र पर भोजन के लिए मतदानकर्मियों का हंगामा, बासी भोजन परोसने की शिकायत

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोसाईपुर स्थित बज्रगृह सह मतगणना केंद्र पर मतगणना कर्मियों को भोजन नहीं मिलने पर भारी हंगामा खड़ा हो गया। कई लोगों ने समय पर भोजन नहीं मिलने की शिकायत की तो अधिकतर लोगों की शिकायत थी कि उनको परोसा गया भोजन बासी और खाने लायक नहीं था। कई मतगणनाकर्मियों का कहना था कि बासी खाना दिया गया है, जिसको लेकर उन लोगों ने काफी रोष भी जताया। उनकी शिकायत थी कि खाने से गंध आ रही थी। जिसकी वजह से उन्हें भूखा रह जाना पड़ा। डुमरा प्रखंड स्थित एसआईटी सीतामढ़ी में मतगणना चल रही है। दोपहर में मतदानकर्मियों को जैसे ही भोजना का पैकेट थमाया गया, बासी खाना देखकर सभी लोग गुस्से से तिलमिला उठे। हालांकि, इस बारे में अधिकारियों ने कोई सफाई नहीं दी। सभी को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया। काफी देर से भूखा रहने के चलते जिनको जो मिला ग्रहण कर अपनी भूख मिटाने का प्रयास किया। क्योंकि, उस जगह खाने-पीने का कोई स्टॉल भी नहीं लगा था। इस बारे में पूछे जाने पर डीपीआरओ परिमल कुमार ने सिर्फ इतना कहा कि मतगणनाकर्मियों के साथ रिजर्व में काउंटिग स्टाफ थे उन लोगों ने भोजन का डिमांड किया था। भोजन की क्वालिटी में कहीं कोई कमी नहीं थी, भोजन भी पर्याप्त था। उधर, कई मतगणना कर्मियों ने बताया कि मतगणना के दौरान बैंककर्मी, शिक्षक सहित अन्य सरकारी कर्मियों को भी ड्यूटी के लिए लगाया गया था। ड्यूटी के अलावा रिजर्व में कुछ कर्मियों को रखा गया था। सभी लोग सुबह 5:00 बजे से वहां तैनात थे। लगातार 11:00 बजे तक बैठे रहे। मगर इन छह घंटों में चाय-नाश्ता या पानी के लिए किन्हीं को नहीं पूछा गया। दोपहर में भोजन की बारी आई तो वह भी मनलायक नहीं था।


अन्य समाचार