बिजली विभाग के एसडीओ को चैंबर में अधेड़ ने पीटा

मधुबनी । विद्युत प्रमंडल, झंझारपुर के एसडीओ संजीत कुमार कापर को उनके चैम्बर में ही एक व्यक्ति ने चप्पल से पिटाई कर दी। ताबड़तोड़ तीन चप्पल एसडीओ को मारा गया। हंगामा होने पर सभी कर्मियों ने दौड़कर एसडीओ को बचाया। इस अचानक हुए हमले से आहत एसडीओ ने इसकी सूचना तुरंत एसडीएम, डीएसपी एवं थानाध्यक्ष को दी। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक विद्युत कर्मियों ने हमलावर को एक रूम में बंद कर दिया था। पुलिस हमलावर को अपने साथ थाना ले आई। हमलावर की पहचान रूद्रपुर थाना के कर्णपुर गांव निवासी देवचंद्र झा के पुत्र बद्रीनारायण झा के रूप में हुई है। थाना को दिए आवेदन में एसडीओ ने अचानक हुए हमला के कारण का कोई जिक्र नहीं किया है, लेकिन विभागीय सूत्रों का कहना है कि बिजली बिल ठीक करने को लेकर कुछ माह से एसडीओ व हमलावर उपभोक्ता बद्री नारायण झा के बीच बातचीत चल रही थी। घटना के दिन शुक्रवार को अचानक बद्री नारायण झा विद्युत प्रमंडल कार्यालय पहुंचे। उनके साथ श्यामचंद्र झा एवं अक्षत कुमार पाठक भी थे। वे लोग सीधे एसडीओ के चैम्बर में गए। प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन के अनुसार अचानक बद्री नारायण झा ने एसडीओ को इंगित करते हुए कहा कि इच्छा होती है कि आपको चप्पल से पीटूं और बोलते हुए एसडीओ की पिटाई कर दी। इसके साथ ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान हमलावर के साथ आए लोगों में से एक घायल हो गया। थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने कहा कि आरोपी पक्ष का कहना है कि वे जब चैम्बर में गए तो एसडीओ ने बदसलूकी की। इसी पर मारपीट हो गई। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपी पक्ष भी थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दे सकता है।


अन्य समाचार