एम्स व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को शुरू करने के लिए राज्य व केंद्र सरकार बीच होगी बैठक : सुशील मोदी

दरभंगा। एम्स के निर्माण व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को शुरू करने के लिए राज्य व केंद्र सरकार के बीच शीघ्र बैठक होगी। उपरोक्त बातें सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने शनिवार को दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल के नव निर्मित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल व एम्स के लिए चयनित भूमि के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से कही। बताया कि इसी बैठक में एम्स निर्माण के लिए चिन्हित जमीन पर मिट्टी भराई का काम शुरू होने में आ रही समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य को पूरा करने में कहां व्यवधान हो रहा है। इसे चालू करने में कहां परेशानियां है। इन दोनों समस्याओं के समाधान के लिए राज्य व केंद्र के अधिकारी शीघ्र बैठक करेंगे।


सांसद मोदी ने बताया कि वे यहां एम्स के निर्माण और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुरू होने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए स्थल निरीक्षण करने आए हैं। यह बात सामने तब आई जब प्राचार्य डा. एचएन झा ने सांसद मोदी को बताया कि मेडिकल कालेज के पुराने भवन में वर्ग संचालन हो रहा है। उसी के सामने चिकित्सकों का सरकारी आवास है। इन दोनों की शिफ्टिग के लिए इस डीएमसीएच में कोई अतिरिक्त भवन नही है। सदर सीओ ने भी मिट्टी भराई के लिए इसी समस्या को उठाया था। इन तमाम तथ्यों को जानने के बाद उन्होंने साफ किया कि शीघ्र ही तमाम समस्याओं का अंत हो जाएगा। मौके पर दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी के डा. मुरारी मोहन झा, हायाघाट के रामचंद्र प्रसाद व विधान पार्षद अर्जुन सहनी समेत कई भाजपा नेता व अधिकारी मौजूद थे।

अन्य समाचार