उग्रवाद प्रभवित 11 मतदान केंद्रों का बदलेगा ठिकाना

लखीसराय । जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा, कजरा, पीरी बाजार, किऊल और चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल तथा पहाड़ अवस्थित 11 मतदान केंद्रों का पंचायत चुनाव में ठिकाना बदल जाएगा। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 11 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को उसी पंचायत के दूसरे भवनों में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को भेजा है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही चुनाव आयोग से जिलाधिकारी द्वारा नक्सल मतदान केंद्रों के स्थानांतरण प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी। जिलाधिकारी ने नक्सल क्षेत्र अंतर्गत दुर्गम पहाड़ी और जंगलों में मतदाता, मतदान कर्मी और पुलिस बल की सुरक्षा को देखते हुए इन 11 बूथों को स्थानांतरण करने का प्रस्ताव भेजा है। ---


किन मतदान केंद्रों को बदलने का भेजा गया प्रस्ताव श्री किशुन पंचायत - मतदान केंद्र संख्या 335 प्राथमिक विद्यालय श्री किशुन कोड़ासी
बुधौली बनकर पंचायत - मतदान केंद्र संख्या 352 प्राथमिक विद्यालय मोरवे डैम तेतरिया
बुधौली बनकर पंचायत - मतदान केंद्र संख्या 353 प्राथमिक विद्यालय कानीमोह
बुधौली बनकर पंचायत - मतदान केंद्र संख्या 354 प्राथमिक विद्यालय शीतला
बुधौली बनकर पंचायत - मतदान केंद्र संख्या 355 प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनिया
संग्रामपुर पंचायत - मतदान केंद्र संख्या 111, प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र कछुआ
भलुई पंचायत - मतदान केंद्र संख्या 120 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासकुंड
चौरा राजपुर पंचायत - मतदान केंद्र संख्या 276 प्राथमिक विद्यालय लाठिया कोड़ासी
चौरा राजपुर पंचायत - मतदान केंद्र संख्या 273 सामुदायिक भवन मंगल टोला
चौरा राजपुर पंचायत - मतदान केंद्र संख्या 274 सामुदायिक भवन पलट टोला
बरियापुर पंचायत - मतदान केंद्र संख्या 291 नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोड़ासी

अन्य समाचार