मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

किशनगंज। जिले में चौथे चरण से होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी अब तेज होती जा रही है। लगभग सभी प्रखंड क्षेत्र में संभावित प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। अपने-अपने वादे कर मतदाताओं को लुभाने में प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण में है।

चुनाव प्रक्रिया पूरा करने के लिए जहां एक ओर सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं चुनाव आयोग के द्वारा बहादुरगंज प्रखंड के बीसों पंचायत में आरक्षण की कोटिवार निर्धारित किया जा चुका है। बहादुरगंज प्रखंड के 20 पंचायतों में कुल 618 विभिन्न पदों के लिए चुनाव होना है। जिसमें जिला पार्षद के तीन, पंचायत समिति सदस्य के 27, मुखिया पद के 20, वार्ड सदस्य के 274 के अलावा सरपंच के 20 एवं ग्राम कचहरी पद के 274 पदों के लिए आगामी 15 नवंबर को मतदान होना है। इसमें सभी पद के लिए अलग-अलग आरक्षण है। कोटिवार आरक्षण निम्न प्रकार है::

1:- जिला पार्षद पद-03
अनारक्षित अन्य-01
अनारक्षित महिला-02 2:-पंचायत समिति सदस्य पद- 27
अनारक्षित अन्य-10 अनारक्षित महिला-10 पिछड़ा अन्य-03 पिछड़ा महिला-02 अनुसूचित जाति-01 अनुसूचित जनजाति-01 3:- मुखिया पद- 20
अनारक्षित अन्य-07
अनारक्षित महिला-07
पिछड़ा अन्य-02
पिछड़ा महिला-02
अनुसूचित जाति-01
अनुसूचित जनजाति-01 4:- वार्ड सदस्य पद -274
अनारक्षित अन्य-110
अनारक्षित महिला-97
पिछड़ा अन्य-26
पिछड़ा महिला-20
अनुसूचित जाति-16
अनुसूचित जनजाति-05
5:-सरपंच पद -20
अनारक्षित अन्य-07
अनारक्षित महिला-07
पिछड़ा अन्य-02
पिछड़ा महिला-02
अनुसूचित जाति-01
अनुसूचित जनजाति-01 6:- पंच पद -274
अनारक्षित अन्य-110
अनारक्षित महिला-97
पिछड़ा अन्य-26
पिछड़ा महिला-20
अनुसूचित जाति-16
अनुसूचित जनजाति-05
मतदान केंद्रों के सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
किशनगंज। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जोर शोर से किया जा रही है। जहां पहले मतदान कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी संबंधित पत्र सौंपकर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं मतदान केंद्र में सुचारू रूप से मतदान संचालन हेतु सेक्टर पदाधिकारी बनाते हुए उसे जिम्मेदारी सौंपी गई। एक सेक्टर पदाधिकारी को छह से आठ बूथ निगरानी करने का दायित्व दिया गया है। बहादुरगंज प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में दो-दो सेक्टर पदाधिकारी बनाए गये हैं। इस प्रकार 20 पंचायतों में कुल 40 सेक्टर पदाधिकारी 274 बूथों के देख रेख करेंगे।

अन्य समाचार