छह वर्ष के बाद लालू 27 को पहुंचेंगे तारापुर, करेंगे शंखनाद

मुंगेर । बिहार के दो विधानसभा सीट पर उप चुनाव होने हैं। दोनों जगह से जदयू उम्मीदवार विजयी हुए थे। इस कारण एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। जदयू ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से राजीव कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। महागठबंधन की अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। राजद ने तारापुर सीट से अपना प्रत्याशी अरुण कुमार साह को बनाया है। राजद इस सीट को जीतने का हर संभव प्रयास कर रहा है। यह सीट काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने यहां आ रहे हैं। छह वर्ष बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तारापुर पहुंचेंगे। राजद के सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद के तारापुर आने का कार्यक्रम तय हो गया है। 27 अक्टूबर को वह तारापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। लालू प्रसाद के आने की सूचना पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी है। पार्टी प्रत्याशी अरुण कुमार साह ने कहा कि राजद की पहचान उन्हीं है। उनके आने से राजद कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से चुनाव में भाग लेंगे। लालू प्रसाद यादव आखिरी बार 2015 में तारापुर में विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे थे। उस वक्त राजद-जदयू के बीच गठबंधन था। उन्होंने यहां जदयू विधायक मेवालाल चौधरी के पक्ष में वोट मांगा था, लेकिन इस बार राजद का गठबंधन जदयू से नहीं है। उन्होंने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। राजद के प्रत्याशी अरुण कुमार साह के लिए वे वोट मांगेंगे। लालू प्रसाद के चुनाव प्रचार में शामिल होने की सूचना से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही है। पूरी तन्यमता के साथ कार्यकर्ता चुनावी समर की तैयारी की है।


अन्य समाचार