प्रमाणपत्र या जरूरी काम से आएं तो पानी भी साथ लाएं

मुंगेर । सदर प्रखंड मुख्यालय में एक चापाकल व एक कुआ भी हैं, पर दोनों किसी काम का नहीं है। प्रखंड में सभी विभाग के आला अधिकारी बैठते हैं, लेकिन इस समस्या पर किसी की नजर नहीं गई है। वे खुद पानी लेकर साथ लाते हैं, वहीं काम से आने वाले लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। किसी दुकान या होटल वाले से अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी मांगते हैं, नहीं तो खरीदकर पीते हैं। लेकिन, इनकी तादाद काफी कम होती है। प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को भी इससे कोई मतलब नहीं है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास ही यूको आरसेटी, सीडीपीओ, प्रखंड कृषि कार्यालय, और बिस्कोमान भवन है। इन लोगों के समक्ष भी पेयजल की समस्या है। मिर्जापुर बरदह के मु. जुनैद ने कहा कि अक्सर प्रखंड मुख्यालय काम से आना पड़ता है। प्यास लगने पर दुकान से पानी लाकर पीता हूं। पेयजल की समस्या बनी हुई है। नौवागढ़ी उत्तरी के संजय सिंह ने कहा प्रखंड कार्यालय के बाहर एक चापाकल है लंबे समय से खराब है। बोरिग हैं, लेकिन उसका पानी-पीने योग्य नहीं है। गर्मी होने के कारण आम जनता को पानी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को इससे कोई सरोकार नही हैं। ------------- कोट : -पेयजल समस्या को दूर करने के लिए कई आरओ लगाने की तैयारी है,ताकी आने वाले ग्रामीण व छात्रों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ें। प्रखंड कार्यालय के बाहर लगे जीपीटी चापाकल खराब है, पीएचईडी को ठीक करना है, कहने के बाद भी ठीक नहीं किया गया है। -विकास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

छह वर्ष के बाद लालू 27 को पहुंचेंगे तारापुर, करेंगे शंखनाद यह भी पढ़ें

अन्य समाचार