मतदाता भगवान व पुजारी की भूमिका में नजर आ रहे प्रत्याशी

दरभंगा। प्रखंड में सातवें चरण में 15 नवंबर को होने वाला पंचायत चुनाव हाईटेक बना हुआ है। निवर्तमान जनप्रतिनिधियों के साथ पिछले चुनाव में हारे एवं संभावित प्रत्याशी भी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह - तरह के लोक -लुभावन वादे कर रहे हैं। कोई आदर्श पंचायत बनाने की बात तो कोई पंचायत में विकास की बात कर रहा तो कोई महिलाओं की बेहतर शिक्षा के लिए संकल्प ले रहा है। उधर , मतदाता कुछ पल के लिए नए प्रत्याशियों पर विश्वास करते भी देखे जा रहे हैं। फिजां में चुनावी वादों व घोषणाओं के बोल गूंज रहे हैं। कल तक जो चेहरे बेगाने लग रहे थे आज वे अपने लग रहे हैं। मतदाता भगवान व प्रत्याशी पुजारी के रूप में नजर आ रहे हैं। प्रत्याशी अपने वादों एवं घोषणाओं के साथ मतदाता के समक्ष हाजिरी लगा रहे हैं। सुबह से लेकर देर रात तक लोक - लुभावने वादों के साथ जनसंपर्क का दौर भी चल रहा है। आम लोगों के जो चेहरे प्रत्याशियों के लिए चुनाव के पहले बिल्कुल अंजान हुआ करते थे , आज वे चेहरे प्रत्याशी के लिए अपने हो गए हैं। चुनावी दंगल में प्रत्याशियों का तांता मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। सुबह सूरज की किरण निकलने से पहले ही प्रत्याशी मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देने पहुंच जा रहे हैं घर के भीतर से आवाज आती हैं कौन तो प्रत्याशी कहते हैं हम अपने हैं, बेगाना न समझें। यह सिलसिला देर रात तक चलता है। सभी प्रत्याशी खुद को योग्य और मतदाताओं का सच्चा हितैषी बता रहे हैं। वे मतदाताओं को भरोसा दिला रहे हैं कि वे उनके विकास के लिए हर वक्त तत्पर रहने के साथ-साथ उनके हर सुख-दुख में शामिल रहेंगे। मतदाता भी सभी प्रत्याशी को यही कहते हैं कि मेरा वोट आपको ही जाएगा। बताया जा रहा है कि अपने और बेगाने के आधार पर जिस पंचायत में विकास की लकीर खींची गई है इस बार कई नए चेहरे भी चुनावी दंगल में कूदने की तैयारी कर रहे हैं। हर पद पर कांटे की टक्कर होने की संभावना है। मतदाता निवर्तमान जनप्रतिनिधियों को पुराने वादे याद दिलाना प्रारंभ कर दिया है। कहीं-कहीं तो निवर्तमान प्रत्याशियों को फजीहत भी झेलनी पड़ रही है। पुराने दिनों की अपेक्षा इस बार के चुनाव में जनता विकास को लेकर वोट करने का मूड बना रही है। ऊंट किस करवट बैठेगा फिलहाल यह कोई नहीं जानता।

शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सेक्टर पदाधिकारियों की : डीएम यह भी पढ़ें
-

अन्य समाचार