वोटर लिस्ट में गड़बड़ी से वार्ड सदस्य और पंच सदस्य प्रत्याशियों की बढ़ी परेशानी

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): अगर कोई मतदाता वोटर लिस्ट में नाम रहने पर भी अपने वार्ड के वार्ड सदस्य और पंच सदस्य को वोट देने से वंचित हो जाये तो इससे मतदाताओं में आक्रोश उत्पन्न होना स्वभाविक है । कुर्साकांटा प्रखंड में छठे चरण के तहत तीन नवम्बर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए जो फोटो युक्त मतदाता सूची प्रकाशित किया गया है उसमें अनेकों त्रुटियां खुलकर सामने आ रही है। किसी मतदाता का नाम दूसरे वार्ड में तो किसी को मतदाता का नाम सूची से विलोपित करने और मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का मामला खुलकर सामने आ रहा है। लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि आखिर इतने लंबे समय से चल रहे मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया क्यों असफल सिद्ध हुई। लोगों के बीच यह भी चर्चा हो रही है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। सूत्रों की मानें तो लोगों की शिकायत पर प्रखण्ड कार्यालय से सूची में गड़बड़ी को सुधार कर जिला में भेजा गया लेकिन जिला से प्राप्त मतदाता सूची में अनेकों त्रुटियां है । एक वार्ड के अनेकों मतदाता का नाम दूसरे वार्ड में कर दिया गया है । ऐसे मतदाता अपने वार्ड सदस्य और पंच सदस्य को चुनने के अधिकार से वंचित हो रहे हैं । इतना ही नही ऐसे कई प्रत्याशी भी हैं जिनका नाम दूसरे वार्ड में कर दिया गया है । विगत एक सप्ताह से प्रखण्ड कार्यालय में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर लोग शिकायतें दर्ज कर रहे हैं । ज्ञात हो कि पांच अक्टूबर से ग्यारह अक्टूबर तक सभी पद के प्रत्याशियों को नामांकन दर्ज करना है । इतने कम समय में मतदाता सूची में सुधार संभव प्रतीत नही हो रहा है । बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रेखा कुमारी ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की शिकायत से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है । प्राप्त निर्देश के अनुसार उसमें सुधार किया जाएगा । गौरतलब है कि अबतक प्रत्याशियों द्वारा जो एनआर कटाये गये हैं उनमें सर्वाधिक वार्ड सदस्य के प्रत्याशी हैं । इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया ,सरपंच या समिति सदस्य पद के लिए जितने प्रत्याशी मैदान में सामने आ रहे हैं उससे कहीं अधिक प्रत्याशी वार्ड सदस्य के लिए अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं । ऐसे में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर वे काफी परेशान दिख रहे हैं । जिस मतदाता का नाम दूसरे वार्ड में कर दिया गया है वह कैसे उन्हें अपना मत देकर उन्हें विजयी बनाएंगे ,इस पहेली को सुलझाने में लगे है।

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजेता व हारे हुए प्रत्याशी के बीच हिसक झड़प यह भी पढ़ें

अन्य समाचार