केंद्रीय सम्मेलन यूनियन के 500 प्रतिनिधि करेंगे शिरकत, तैयारी शुरू

मुंगेर । ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता का 15 वां द्विवार्षिक अधिवेशन 30 साल के बाद जमालपुर में होने जा रहा है। अधिवेशन की सफलता को लेकर शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में यूनियन नेताओं की बैठक हुई। सचिव अनिल प्रसाद यादव ने कहा कि जमालपुर में तीन दशक के बाद मेंस यूनियन का केंद्रीय अधिवेशन होने जा रहा है, यह जमालपुर के लिए गौरव की बात है। अधिवेशन की सफलता को लेकर कारखाना के अंदर यूनियन नेता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 23 से 25 अक्टूबर तक को होने वाले इस अधिवेशन में कारखाना के विकास पर चर्चा होगी, 175 टन क्रेन निर्माण का कार्य जमालपुर कारखाना को मिले इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा अधिवेशन में आने वाले रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के समक्ष किया जाएगा। बैठक के केंद्रीय नेता वीरेंद्र यादव व राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा रेल भारतीय रेल की जीवन रेखा है और इस जीवन रेखा को देश के मानचित्र से हटाने की साजिश केंद्र सरकार करते हुए निजी कंपनियों के हाथों देश की विरासत को बेच रही है ऐसी सरकार कभी रेल व मजदूर हित की बातें नहीं करेगी, अधिवेशन में एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में ईस्टर्न रेलवे के 40 ब्रांच ही नहीं भारतीय रेल के तमाम श्रमिक संगठन सहित रेलकर्मी रेल हित को लेकर उग्र आंदोलन हेतु रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में शैलेश कुमार, रंजीत कुमार सिंह, अभिमन्यु, मंजू श्रीवास्तव, नूतन कुमारी, मधु देवी, अंजू कुमारी, रवि शंकर, धनराज, संजीव, गोपाल जी, केएन विश्वास, विपिन, अर्जुन, संतोष, पंकज, सुशील, परमानंद, ओम प्रकाश, टुनटुन सहित दर्जनों यूनियन नेता मौजूद थे।

छह वर्ष के बाद लालू 27 को पहुंचेंगे तारापुर, करेंगे शंखनाद यह भी पढ़ें

अन्य समाचार