कुर्साकांटा में नामांकन के पहले दिन 99 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

अररिया। कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय परिसर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के 99 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया । यह जानकारी देते निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रेखाकुमारी ने बताया कि प्रखंड के 13 पंचायत को लेकर 13 काउंटर बनाया गया है। वहीं पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच को लेकर भी अलग अलग काउंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जा सके इसे लेकर प्रत्येक काउंटर में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है । सभी पदों के लिये बने काउंटर में हो रहे नामांकन प्रक्रिया को चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है । इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया में तैनात कर्मियों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नामांकन प्रक्रिया में किसी भी तरह को अनियमितता या फिर कोताही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी। उन्होंने बताया कि नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिये पां प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा भरा गया तो पंचायत समिति सदस्य पद के लिये 3 प्रत्याशी तो वार्ड सदस्य पद के लिए 58 प्रत्याशी व वार्ड पंच पद के लिये 30 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा । इसप्रकार सभी पदों के लिये पहले दिन कुल 99 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया।


नामांकन को लेकर बनाया गया कई चेक पोस्ट
प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न करने को लेकर जगह जगह पर चेक पोस्ट बनाया गया है । कुर्साकांटा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर, प्रखंड कार्यालय से सटे नवटोली के निकट, बीडीओ आवास के निकट व कुर्साकांटा हटिया के निकट भी चेक पोस्ट लगाया गया है । सभी चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है । नामांकन प्रक्रिया समेत पंचायत चुनाव पारदर्शी तरीके से भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके को लेकर स्थानीय प्रशासन सदैव तत्पर है । वहीं विधि व्यवस्था को लेकर कुर्साकांटा थाना के पुअनि शिवनारायण यादव व जयराम चौधरी सअनि अजय कुमार तो सोनामनी गोदाम थाना प्रभारी पुअनि अरुण कुमार राव एएसआई नंद किशोर पासवान व कुआडी ओपी के पुअनि जवाहर लाल राम समेत अन्य पुलिस कर्मी तैनात दिखे । नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण को लेकर डीडीसी मनोज कुमार प्रखंड कार्यालय पहुंचे । डीडीसी कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया जारी निर्देश के तहत पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जा रहा है । उनके द्वारा नामांकन प्रक्रिया को लेकर बने काउंटर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि नामांकन प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानी होने पर अविलंब इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दें ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।

अन्य समाचार