प्रत्याशी से फीता कटवाकर शुरू किया गया एनआर काटने की प्रक्रिया



किशनगंज। पंचायत चुनाव 2021 को लेकर बहादुरगंज प्रखंड के 20 पंचायतों के 618 पदों के लिए गुरुवार से एनआर कटना शुरू हो गया। जिला पार्षद के तीन, मुखिया के 20, सरपंच के 20, पंचायत समिति सदस्य के 27, वार्ड सदस्य के 274 एवं ग्राम कचहरी पंच के 274 पद शामिल है।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले दिन 561 एनआर काटा गया। जिसमें मुखिया पद के लिए 30, सरपंच पद के लिए 25 ,पंचायत समिति सदस्य के लिए 46, पंचायत वार्ड सदस्य के लिए 349 एवं ग्राम कचहरी पंच के लिए 111 शामिल हैं। जबकि जिला पार्षद का एनआर जिला मुख्यालय में काटा जा रहा है। वहीं शेष पदों के लिए बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में व्यवस्था की गई है। बीआरसी कार्यालय में एनआर काटने के लिए सात काउंटर बनाया गया है। काउंटर नंबर एक में मुखिया, काउंटर नंबर दो में सरपंच, काउंटर नंबर तीन में पंचायत समिति सदस्य, काउंटर नंबर चार से छह तक ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) एवं काउंटर नंबर सात में ग्राम कचहरी सदस्य (पंच पद) के लिए व्यवस्था की गयी है। बीआरसी कार्यालय को चारों ओर से बास बल्ला से घेर दिया गया है। वहीं दक्षिणी छोर से आवाजाही को लेकर दो मेन गेट लगाया गया है। मुखिया,सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य के सामान्य कोटि पद के लिए शुल्क 1000 रुपये एवं आरक्षण कोटि के प्रत्याशियों के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य के सामान्य कोटि पद के लिए 250 रुपये जबकि आरक्षण कोटि वालों के लिए 125 रुपये रखा गया है। वहीं जिला पार्षद पद के सामान्य कोटि के लिए 2000 रुपये एवं आरक्षण कोटि के वालों के लिए मात्र 1000 राशि शुल्क रखा गया है। पहले दिन कुछ संभावित प्रत्याशियों ने अपना एनआर काटवाएं तो कुछ संभावित प्रत्याशियों ने पूछताछ कर वापस घर चले गये। इससे पूर्व बीडीओ डा. राकेश कुमार गुप्ता एवं एनआर कटाने कार्य से जुड़े कर्मियों की उपस्थिति में वयोवृद्ध महिला नादिरा वार्ड सदस्य के रूप में एनआर काटने आयी महिला से फीता कटवाकर एनआर काटने का कार्य प्रारंभ किया गया। वहीं बीआरसी कार्यालय के मुख्य गेट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा कोरोना वैक्सीन देने की व्यवस्था की गई है। जहां लोग कोरोना टीका ले सकते हैं।

अन्य समाचार