माड़र में दो पक्षों के बीच विवाद बाद तनाव, अधिकारी कर रहे कैंप

खगड़िया। मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव में दो पक्षों के बीच उपजे विवाद बाद तनाव कायम है। दोनों पक्षों के साथ पुलिस ने बैठक कर मामले को शांत कराया है। ग्रामीण सूत्रों की माने तो बुधवार को जलालगढ़ और उत्तर माड़र के कुछेक युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। एक पक्ष के युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। लोगों का कहना हुआ कि गुरुवार को दूसरे पक्ष के लोग जब जलालगढ़ होकर जा रहे थे, तो बदले की भावना से दूसरे पक्ष के युवक के साथ मारपीट की गई। मामला बिगड़ते देख डीएम आलोक रंजन घोष और एसपी अमितेष कुमार के आदेश पर सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ सुमित कुमार समेत मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान समेत अन्य थानों की पुलिस दलबल के साथ माड़र पहुंची। बढ़ते विवाद पर विराम लगाने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों की माने तो मोरकाही थानाध्यक्ष राजीव कुमार मामले को जब शांत कराने पहुंचे, तो कुछ उपद्रवियों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। फिलहाल पुलिस-प्रशासन मोरकाही थाना पर कैंप कर रही है। वरीय अधिकारियों द्वारा थाना परिसर में दोनों पक्षों के साथ बैठक की गई है। कुछेक असामाजिक तत्वों को छोड़कर सभी शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपद्रवियों व घटना में शामिल वास्तविक लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों को पुलिस-प्रशासन द्वारा समझाया गया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। पंचायत चुनाव के साथ ही दुर्गा पूजा है। अशांति से सभी को परेशानी होती है। बेहतर विधि व्यवस्था के बीच चुनाव व पूजा संपन्न कराने की दिशा में सहयोग करें और सहयोग लें।


एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से थाना स्तर से अर्जी लेने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। थानाध्यक्ष के बयान पर भी केस दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। कानून को हाथों में लेने वाले चाहे कितना ही ताकतवर क्यों न हो बख्शे नहीं जाएंगे।

अन्य समाचार