कलश स्थापना को ले 301 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

सीतामढ़ी। प्रखंड के बोखड़ा एवं खड़का गांव में शारदीय नवरात्र पूजा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। खड़का में नवरात्र पूजा को लेकर 701कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।जबकि बोखड़ा शैलेश स्थान के प्रांगण स्थित पूजा स्थल से 301 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।खड़का में पूजा स्थल से निकली कलश यात्रा महादेव मंदिर स्थित तालाब से जल लेकर खरकेश्वरी स्थान में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्य सड़क, बैकुंठ नाथ मंदिर व हनुमान मंदिर होते हुए दुर्गा पूजा स्थल पर पहुंची। बोखड़ा में कलश यात्रा के अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष राम अनेक साह, सचिव मनोज कुमार यादव, अमर साह, हुकुमदेव नारायण यादव, सीताराम यादव, कामदेव पासवान के अलावा कई सद्र्धालु मौजूद थे।जबकि खड़का में कलश यात्रा के अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष बिकास कुमार झा, सचिव मनोहर झा व कोषाध्यक्ष कन्हाई कुमार झा के अलावा बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद थे


पूज स्थल से घरों तक कलश स्थापन के साथ शुरू हुई पूजा
पुपरी, संस : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में गुरुवार से शुरू शारदीय नवरात्र को लेकर इलाका भक्तिमय बन गया है। प्रथम दिन पूजा स्थल से लेकर घरों में कलश स्थापित कर देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। इसको लेकर कई पूजा समिति की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कुंवारी कन्याओं की भागीदारी रही। कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है। इसके कारण कई सार्वजनिक स्थानों पर इस बार भी पूजा का आयोजन नही किया जा रहा है। इसके अलावे अन्य स्थानों पर गाइडलाइन के तहत सादगी माहौल में शक्ति की भक्ति शुरू की गई है।
चोरौत में निकाली गई कलश शोभा यात्रा
चोरौत, संस : नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापन के साथ मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा की गई । गुरुवार को प्रथम दिन भक्तों ने अपने अपने घरों मे कलश की स्थापना कर नौ दिन का व्रत प्रारंभ किया । वही विभिन्न गांव में हो रहे सामूहिक पूजा स्थलों पर कलश यात्रा का कार्यक्रम किया गया । जिसमें सैकड़ों कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया । चंद्रसेना गांव के ब्रह्म बाबा स्थान पर, चोरौत के दुर्गा चौक पर, निबारी बाजार परिसर में, अमनपुर गांव के साथ दर्जनों गांव में भव्य प्रतिमा स्थापित कर विधिवत कलश स्थापन किया गया । यदुपट्टी के दुर्गा दामोदर चौक पर पूजा स्थल से कुमारी कन्याएं कलश शोभा यात्रा निकाली। जो गांव के राम जानकी मंदिर स्थित तालाब में विधिवत पूजा पाठ के बाद कलश भराई का कार्यक्रम किया गया । इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए ।

अन्य समाचार