विश्वजीत हत्याकांड : पटना से पहुंची फिगर एक्सपर्ट की टीम

मुंगेर: थाना क्षेत्र के बड़ी मुढेरी गांव में छात्र विश्वजीत दीपांकर की निर्मम तरीके से हुई में इस्तेमाल किए गए हथियार की जांच करने गुरुवार को पटना से दो सदस्यीय फिगर एक्सपर्ट टीम हवेली खड़गपुर पहुंची। टीम के सदस्यों ने घटनास्थल से बरामद तलवार की फोटोग्राफी कर फिगर प्रिट का नमूना एकत्र किया। थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडे ने बताया कि दो सदस्यीय फिगर एक्सपर्ट टीम आई थी। सदस्यों ने तलवार पर हत्यारे के फिगर प्रिट की फोटो लेकर अपने साथ पटना ले गई है। पुलिस पदाधिकारियों की ओर से वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान के अलावा मामले में कई बिदुओं पर जांच की जा रही है। इससे पूर्व बुधवार को भागलपुर से एफएसएल टीम ने रक्त का नमूना लिया था। घटना के दूसरे दिन भी बड़ी मुढेरी गांव के वार्ड संख्या चार में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। मृतक के घर लोगों का आने-जाने का सिलसिला जारी रहा है। पिता ने न्याय की गुहार लगाई है, साथ ही हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग प्रशासन से की है। दरअसल, मंगलवार की देर रात बड़ी मुढेरी गांव में नौकरी के नाम पर रुपये लेनदेन विवाद में विश्वजीत दीपांकर की तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामले में मृतक के पिता ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव गांव के राजेश कुमार को नामजद किया है। स्वजनों ने बताया है कि विश्वजीत दीपांकर के शव का पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार मुंगेर में कर दिया गया है।

विश्वजीत हत्याकांड : पटना से पहुंची फिगर एक्सपर्ट की टीम यह भी पढ़ें

अन्य समाचार