कार्य में लापरवाही पर 44 बीएलओ के वेतन पर लगी रोक

मधुबनी । प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविन्द कुमार सिंह ने चुनाव संबंधी कार्य में लापरवाही को लेकर 44 बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की है। जानकारी देते हुए आरओ ने बताया चुनाव संबंधी कार्यों के निष्पादन के लिए चुनाव आयोग के द्वारा बनाए गए गरुड़ एप्प का विधिवत संचालन नहीं किए जाने को लेकर 44 बीएलओ के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाते हुए जवाब तलब किया गया है। इसमें फूलकुमारी जिरौल, रेणु देवी विशौल, प्रेमकला देवी बरही, सिमा देवी दुर्गापट्टी, सुमित्रा देवी उमगांव, शैल देवी दुर्गापट्टी, चान्दनी कुमारी सोनई, किरण कुमारी खिरहर, मनोरमा कुमारी खिरहर, सावित्री देवी विशौल, अनीता देवी खिरहर, बबिता कुमारी बौरहर, रानो देवी बौरहर, अमिता कुमारी सेम्हली, इन्द्र कुमारी भाला बैंगरा, निर्मला कुमारी सेम्हली, अनिला झा सोठगांव, चिन्ता कुमारी उमगांव, उमा देवी खिरहर, नीलम देवी झिटकी, नीलम कुमारी हिसार, हिरा देवी हिसार, सबीना बेगम खिरहर, निर्मला देवी खिरहर, विमल देवी खिरहर, कविता कुमारी झिटकी, बाचस्पति दुबे विशौल, गंगा राम विकास मित्र, रेखा देवी पिपरौन, बिपुल कुमार ठाकुर किसान सलाहकार, देवेन्द्र प्रसाद किसान सलाहकार, चुल्हाइ प्रसाद साह किसान सलाहकार, राजकिशोर पासवान शिक्षक, मनोज कुमार शिक्षक, मो. मुर्तजा शिक्षक, मोहन कुमार शिक्षक, उमेश कुमार मल्लिक शिक्षक, रामप्रताप साह किसान सलाहकार, लक्ष्मी साफी हिसार, श्याम कुमार साफी दिघीया, राजकुमार सादा हरसुवार, रामअशीष दास सुखबासी, दुलारचंद्र सादा हरसुवार व रिझन सादा सिसौनी का नाम शामिल है। उन्होंने कहा इन सभी बीएलओ को पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से बार बार गरुदा एप्प पर लॉगिग करने एवं चुनाव संबंधी कार्य करने के लिए कहा गया। बावजूद सभी बीएलओ ने आदेश की अवहेलना करते हुए चुनावी कार्य में लापरवाही की है। अत: अगले आदेश तक सभी के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण किया गया है। 24 घंटे के अंदर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सभी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

फुलपरास व खुटौना के 3120 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज यह भी पढ़ें

अन्य समाचार