इस हफ्ते लॉन्च होंगे वनप्लस-मोटो समेत ये 4 धांसू स्मार्टफोन, देखें लॉन्च डेट और फीचर्स

फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही अक्टूबर में भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। स्मार्टफोन कंपनियां हर महीने अपने स्मार्टफोन को नए और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश करती हैं। हम पहले से ही अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में हैं और दुनिया भर के ब्रांडों से कई स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद कर रहे हैं। इस महीने, कंपनियां Realme, Motorola, OnePlus और अन्य जैसे ब्रांडों के फोन लॉन्च करेंगी।

Motorola E40, लॉन्च डेट- 12 अक्टूबर Motorola ने भारत में Moto E40 को लॉन्च करने की घोषणा की है। स्मार्टफोन 12 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है और इसे फ्लिपकार्ट पर टीज किया गया है। फोन में पंच-होल डिज़ाइन, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी, जो 1.8GHz की क्लॉक स्पीड के साथ Unisoc T700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा।
Realme gt neo 2, लॉन्च डेट- 13 अक्टूबर Realme GT Neo 2 भारत में 13 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले, 600Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस होगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी जो 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा, कंपनी इस स्मार्टफोन को स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम के साथ पैक करती है, जिससे तापमान 18 डिग्री सेल्सियस कम हो जाता है।
कमजोर है याददाश्त! तो WhatsApp पर खुद को ऐसे भेजें मैसेज और नोट्स, सेव रहेंगी जरूरी चीजें
Oneplus 9Rt, लॉन्च डेट- 13 अक्टूबर OnePlus 9RT भारत में 13 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक, अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का सैमसंग ई3 फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ होगा। OnePlus 9RT को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पैक किया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का Sony IMX481 सेंसर और 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर शामिल है। फ्रंट में, स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेल्फी कैमरा शामिल है।
Asus 8z, लॉन्च डेट- NA Asus 8Z (ZenFone 8) सीरीज के भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। फोन को सबसे पहले मई में Asus ZenFone 8 Flip के साथ पेश किया गया था। टीज़र आधिकारिक वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। इस फोन में HDR10 और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.9 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार