पुलिस ने पांच धंधेबाजों व छह शराबियों को पकड़ा

मधुबनी । झंझारपुर थाना पुलिस ने शनिवार शाम से लेकर रात तक शराब से जुड़े धंधेबाजों एवं शराबियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की। शराब मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें छह शराबी एवं पांच धंधेबाज शामिल हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई झंझारपुर लंगड़ा चौक, महेशपुरा, रामचौक एवं बेलाराही गांव में की। कार्रवाई का नेतृत्व झंझारपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नेहा कुमारी कर रही थीं। इस मामले में नेहा कुमारी ने बताया कि धराए पियक्कड़ मामले में एक प्राथमिकी तथा शराब का धंधा करनेवालों की गिरफ्तारी में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी है कि पुलिस सादे लिबास में लंगड़ा चौक पहुंची। वहां से छह शराबियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पियक्कड़ों में वार्ड 13 के बलराम चौधरी, वार्ड नौ के प्रमोद मुखिया, वार्ड 12 के मो. सुलतान, वार्ड सात के संदीप प्रसाद, वार्ड छह के सूर्य नारायण महतो एवं वार्ड 14 के चन्देश्वर राम है। सबों का मेडिकल कराया गया जहां चिकित्सक ने शराब पीने की पुष्टि की। पुलिस ने सिमरा पंचायत के महेशपुरा गांव में फुचर कामत के किराना दुकान में छापामारी की जहां से दो बोतल नेपाली मामाश्री शराब से भरी बोतल जब्त की। यहां से पुलिस ने फुचर कामत एवं उसकी पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार किया। रामचौक के नजदीक महावीर महतो एवं नागे कुमार को एक बोतल शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां नागे कुमार शराब लेकर महावीर महतो के यहां पहुंचा था। पुलिस ने नगर पंचायत के ही बेलाराही में गंगाराम कामत के यहां छापामारी की जहां से 18 बोतल मामाश्री नेपाली देसी शराब जब्त की गई। पुलिस ने गंगाराम कामत की पत्नी ममता देवी को यहां से गिरफ्तार किया। एक साथ 11 लोगों को कोर्ट में उपस्थापित करने के लिए पुलिस लाइन से झंझारपुर थाना पुलिस ने वैन मंगवाया और उसी वैन से सबों को मधुबनी न्यायालय पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य समाचार