14 प्रतिशत अध्यापकों ने डीबीटी एप नहीं किया डाउनलोड

जिले में डीबीटी एप का विरोध होने लगा है। अध्यापक एकजुट होकर इसका विरोध कर विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं। अब तक 86 प्रतिशत अध्यापकों ने डीबीटी एप डाउनलोड किया है। अध्यापक एक दूसरे से डीबीटी एप डाउनलोड न करने के लिए बोल रहे हैं।

इस बार नौनिहालों के अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता मौजा और स्कूल बैग का पैसा डीबीटी एप के माध्यम से जाएगा। अध्यापकों द्वारा डीबीटी एप को मोबाइल में डाउनलोड किया जा रहा है। वहीं अध्यापकों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 86 प्रतिशत अध्यापकों ने ही डीबीटी एप को डाउनलोड कर लिया है और बच्चों का डाटा फीडिंग का काम शुरू कर दिया है। अभी तक 14 प्रतिशत अध्यापकों ने डीबीटी एप डाउनलोड नहीं किया है।
अध्यापक तेजी से डीबीटी एप डाउनलोड कर रहे हैं। अब तक 86 प्रतिशत अध्यापकों ने डीबीटी एप को डाउन लोड कर लिया है।
- विवेक बंसल, डीसी प्रशिक्षण, सर्व शिक्षा अभियान
डीबीटी एप पर अध्यापक बच्चों का डाटा फीडिंग का कार्य तेजी से कर रहे हैं। बहुत जल्द शत प्रतिशत अध्यापक डीबीटी एप को डाउनलोड कर लेंगे। अब अध्यापक इस एप पर कार्य करने लगे हैं।
- जयकरन यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बिजनौर
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार