1551 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दर्ज

अररिया। प्रखंड कार्यालय परिसर में विगत एक सप्ताह से पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। यह जानकारी देते निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रेखा कुमारी ने बताया कि बीते 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विभिन्न पदों के कुल 1551 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है। जिसमें मुखिया पद के 88 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया है । पंचायत समिति सदस्य पद के लिये 119 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल तो सरपंच पद के लिये 63 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है । वहीं वार्ड सदस्य पद के लिये सबसे अधिक कुल 862 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा तो कचहरी पंच के पद पर 418 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है । उन्होंने बताया कि नामांकन के उपरांत जारी निर्देश के तहत प्रतिदिन नामांकित प्रत्याशियों से प्राप्त आवेदनों का ऑन लाइन भी कर दिया गया है । प्रखंड कार्यालय परिसर में जारी नामांकन केंद्र का सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रेखाकुमारी, सीओ श्यामसुंदर, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीसीईओ अमरजीत सिंह, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी द्वारा जायजा लिया गया । इस दौरान उन्होंने जारी नामांकन के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व कचहरी पंच का नामांकन को लेकर बने काउंटर का जायजा लिया । उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । उन्होंने नामांकन प्रक्रिया को बेहतरीन तरीके से बगैर किसी अवरोध के संपन्न करने को लेकर चुनाव कार्य को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मियों की सराहना की । वहीं नामांकन प्रक्रिया में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखते हुये नामांकन को संपन्न करने में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की मुस्तैदी की भी सराहना की।


अन्य समाचार